सुपरस्टार से गुंडा बना एल्विश यादव जाएगा जेल

सुपरस्टार से गुंडा बना एल्विश यादव जाएगा जेल

Noida: आचार संहिता लगने के बाद नोएडा पुलिस ने सबसे बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश किया है, जहां से उसको जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तारी के बाद उसको नोएडा के सर्फाबाद गांव में स्थित एक फार्म हाउस में पूछताछ हुई। उसके बाद पुलिस उसे जिला न्यायालय में लेकर चली गई। जहां पर रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेशी की जाएगी और उसके बाद जेल भेजा जाएगा। कुल मिलाकर नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव का सिस्टम फेल कर दिया है

यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में पहला मुकदमा 8 नवंबर 2023 को दर्ज किया गया था। उसके ऊपर आरोप थे कि वह सांपों की जहर की सप्लाई करता है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने पूछताछ के दौरान एल्विश यादव का नाम उगल दिया था। उस दौरान एल्विश यादव ने कहा था, "मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। अगर मेरा नाम आएगा तो मैं पूरी तरीके से जिम्मेदार लेने के लिए तैयार हूं।"

पिछले दिनों एल्विश यादव की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें वह कुछ लोगों को धमका रहा था। एल्विश यादव ने पीपल फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी और न्यूज पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया से जुड़े गौरव के साथ सौरभ गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उसके बाद से ही एल्विश यादव के उल्टे दिन शुरू हो गए।

कोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव को गिरफ्तार करके सूरजपुर में स्थित रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद है। बताया जा रहा है कि रिमांड मजिस्ट्रेट सुनवाई करने के बाद आगे का फैसला लेंगे। पुलिस ने बताया है कि सुनवाई के बाद एल्विश यादव को जिला कारागार में भेजा जाएगा। मौके पर शासकीय अधिवक्ता और एल्विश यादव के वकील भी मौजूद हैं।

नोएडा के डीसीपी विद्यासागर ने बताया कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत राहुल, टीटू, जयकरण, नारायण, रविनाथ, एल्विश यादव और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना थाना सेक्टर-20 द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान स्नेक बेनम का प्रयोग पार्टियों में किये जाने के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त हुए, जिसकी विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त गई। साक्ष्य के आधार पर आरोपी एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर एल्विश यादव के खिलाफ अभियोग में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं की वृद्धि करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।