बरौला गांव से दो भाइयों ने एक नाबालिक किशोरी का किया अपहरण
Noida: थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला (Baraula) गांव से दो भाइयों ने एक नाबालिक किशोरी का अपहरण कर लिया। पीडि़त परिवार ने आशंका जताई है कि आरोपी उनकी बेटी की हत्या कर सकते हैं। इसके अलावा थाना ईकोटेक-3 के सैनी गांव से एक किशोर अपने परिजनों की डांट के बाद घर से चला गया।
बरौला (Baraula) गांव में किराए पर रहने वाली कामिनी (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसके पति सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) की नौकरी करते हैं। घर पर उनकी नाबालिक पुत्री बेटे रहते हैं। बीते 6 फरवरी को उनके (17 वर्षीय) बेटी घर से मार्केट कुछ सामान लेने गई थी रास्ते में उसे अभिषेक उर्फ विक्की व लकी पुत्र विनोद जबरन उसका अपहरण कर ले गए। शाम के समय जब वह ड्यूटी से घर वापस लौटे तो उन्हें अपने बेटी के अपहरण की जानकारी मिली। इस संबंध में उन्होंने थाना सेक्टर 49 में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थाना पुलिस ने उनकी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है। पीडि़ता के मुताबिक दोनों लडक़े बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं तथा पूर्व में भी किसी लडक़ी का अपहरण कर ले आए थे। पीडि़ता ने अपनी बेटी की हत्या होने तथा उसे कहीं बेचे जाने की आशंका भी व्यक्त की है।
थाना ईकोटेक-3 में सैनी गांव निवासी मनोज (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा विशाल बीते 10 फरवरी को घर से चला गया। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। विशाल को उसकी मां ने किसी बात पर डांट डपट दिया था जिस कारण वह गुस्से में घर से चला गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।