यूपी बोर्ड में नोएडा के बच्चो ने गाड़े झंडे, 12वीं में निधि रानी, 10वीं में तानिष टॉपर

यूपी बोर्ड में नोएडा के बच्चो ने गाड़े झंडे, 12वीं में निधि रानी, 10वीं में तानिष टॉपर

Noida: यूपी बोर्ड (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) के शनिवार को रिजल्ट जारी कर दिए। इस परीक्षा में गौतमबुद्धनगर के 10वीं और 12वीं के छात्रों ने भी झंडे गाड़ दिये हैं। गौतमबुद्धनगर से जहां 10वीं के छात्रों का पासिंग परसेंटेज 95.11 फीसदी रहा। वहीं 12वीं के छात्रों का पासिंग परसेंटेज 84.96 फीसदी रहा।

यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम आ चुका है। गौतमबुद्धनगर के छात्रों ने भी यूपी बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित नवादा गांव के तानिष ने टॉप किया है। तनिष एसडीएस इंटर कॉलेज के छात्र हैं और उन्हें 600/575 अंक प्राप्त हुए हैं। उनका पासिंग परसेंटेज 95.83 प्रतिशत रहा। इस वर्ष गौतमबुद्धनगर में 21,554 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में ग्रेटर नोएडा के मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा निधि रानी ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। इस वर्ष-18,554 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। 12वीं का पासिंग परसेंटेज 84.96 फीसदी रहा। यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद धीरे-धीरे 10वीं तथा 12वीं के टॉपर छात्रों के नाम सामने आ रहे हैं।