हत्या करके शव को 1 किलोमीटर घसीटने वाले आरोपियों पर लगी रासुका

हत्या करके शव को 1 किलोमीटर घसीटने वाले आरोपियों पर लगी रासुका

Noida: नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बरौला में 20 जनवरी को एक ई-रिक्शा चालक की हत्या करके बाइक से उसका शव बांधकर डेढ़ किलोमीटर घसीटने के दोनों आरोपियों को रासुका में निरूद्ध किया है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने आरोप-पत्र भी दाखिल किया है।

जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी 2024 को बरौला में अनुज तथा उसके चचेरे भाई नितिन ने ई-रिक्शा चालक मेंहदी हसन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी तथा उसके शव को मोटर साइकिल में बांधकर घसीटते हुए बरौला चौकी ले गये तथा वहां आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस जब दोनों को पेशी के लिए ले जा रही थी तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया था।

बताया जाता है कि वर्ष-2018 में बुलंदशहर के अगौता में मेंहदी हसन ने विनोद पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया था। इस आरोप में वह जेल भी गया था। इसी का बदला लेने के लिए विनोद के पुत्र अनुज तथा उसके चचेरे भाई नितिन ने बरौला में रहने वाले मेंहदी हसन पर चाकुओं से हमला करके हत्या कर दी तथा उसके शव को रस्सी के जरिए बाइक पर बांधकर बरौला चौकी तक घसीटते हुए ले गए। बता दें कि अनुज बरौला में एक निजी अस्पताल में काम करता है तथा नितिन दूध का काम करता है। दोनों ने रंजिशन मेंहदी हसन की हत्या करके इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था।