उम्र 22 केस 27 हाई स्पीड स्पोर्ट्स बाइक चलाने के लिए रखा था ड्राइवर
Noida: मोबाइल लूटने की घटनाओं को रोकने के प्रयासों के बीच नोएडा फेज-2 थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार रात कुलेसरा के पास थाना पुलिस की मुठभेड़ में एक वॉन्टेड बदमाश आकाश पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक यह एक शातिर लुटेरा है। वह स्पोर्ट्स बाइक से लूट और झपटमारी की वारदात करता था। बाइक चलाने के लिए वह किसी अपराधी किस्म के शख्स को अपने साथ रखता था और खुद पीछे बैठकर मोबाइल झपटता था। नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली तक वह हर दिन मोबाइल लूट की कई वारदात कर रहा था। आरोपी आकाश की उम्र महज 22 साल है, लेकिन इतनी कम उम्र में उसके खिलाफ लूट और झपटमारी के 27 केस दर्ज हो चुके हैं। उसके दूसरे साथी सोनू को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि दो संदिग्ध बदमाश लूट के इरादे से बाइक पर निकले हैं। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। जिससे वह बाइक से गिर गया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान आकाश निवासी श्याम पार्क कॉलोनी साहिबाबाद के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपी की उम्र 22 साल है, लेकिन उसके खिलाफ लूट और स्नैचिंग के 27 केस दर्ज हैं।
आकाश की गिरफ्तारी के बाद घेराबंदी कर उसके दूसरे साथी को भी पकड़ लिया गया। उसकी पहचान सोनू निवासी बागपत के रूप में हुई। सोनू की उम्र भी महज 20 साल है। उसका भी क्राइम रेकॉर्ड है और उस पर 8 केस दर्ज हैं। उसे आकाश ने बतौर चालक बाइक काम पर रखा हुआ था। आकाश हमेशा तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट्स बाइक से ही लूट और स्नैचिंग करता था। ये दोनों बुधवार को भी ऐसी ही एक बाइक पर निकले थे। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। फेज-2 थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि आरोपियों से लूटे गए 6 मोबाइल बरामद किए हैं। इनमें से एक मोबाइल दो दिन पहले ही आरोपियों ने दिल्ली के लाजपत नगर से लूटा था।