अब हर महीने की जगह दो महीने पर मिलेगा बिजली का बिल

अब हर महीने की जगह दो महीने पर मिलेगा बिजली का बिल

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के 3 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को अब हर महीने की जगह दो महीने पर बिजली बिल दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को सही बिल मिले, इसके लिए पावर कॉरपोरेशन के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है। ज्यादातर मीटर रीडर उपभोक्ता के घर गए बिना ही बिल बना देते हैं। इस वजह से ज्यादातर बिलों में गड़बड़ी होती है। कभी मीटर रीडर ज्यादा रीडिंग का बिल बना देते हैं तो कभी काफी कम यूनिट फीड कर देते हैं।

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर बिलिंग समस्या के चलते उपभोक्ताओं को समय से बिल नहीं मिल पाता है। इसकी वजह से बिजली निगम की छवि धूमिल होती है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने कहा कि गलत बिजली बिल से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है, ऐसे में अब जहां पर अधिक बिलिंग की समस्या है और उपभोक्ताओं को समय से बिल नहीं मिल पा रहे हैं उन क्षेत्रों में अब एक महीने की जगह दो महीने पर बिल मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है।