79वीं बोर्ड बैठक में हुए फैसले की आगरा में भी अब बनेगा अर्बन सेंटर
Noida: यमुना अथॉरिटी की 79वीं बोर्ड बैठक सोमवार को हुई। इसमें संशोधित मास्टर प्लान 2041 के तहत मथुरा में राया हेरिटेज सिटी, अलीगढ़ में लॉजिस्टिक पार्क के बाद अब आगरा में भी अर्बन सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है। इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए अथॉरिटी जल्द ही एजेंसी का चयन करेगी। बता दें कि मास्टर प्लान 2041 को करीब डेढ़ साल पहले ही अथॉरिटी ने तैयार कर लिया था, लेकिन इसमें कई तरह के संशोधन किए गए हैं।
अलीगढ़ के टप्पल में लॉजिस्टिक पार्क बनाने की योजना के साथ ही अब आगरा में अर्बन बनाने का फैसला भी बोर्ड ने ले लिया है। यीडा की कोशिश है कि गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर एरिया के साथ अन्य जिलों जिनमें कि मथुरा, अलीगढ़ और आगरा में भी विकास की बड़ी परियोजनाओं पर काम किया जाए। दूसरा बड़ा फैसला रोल ओवर नीति को बोर्ड से मंजूरी मिलने का हुआ है। इस नीति के मंजूर होने से विकास योजनाओं में बार-बार टेंडर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और एक निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत टेंडर फाइनल करने का फैसला रोल ओवर नीति को लागू करके लिया जा सकेगा।
इसके अलावा बिल्डर बायर मामले में अमिताभ कांत पॉलिसी की सिफारिशों को अपने यहां लागू करने के लिए अथॉरिटी ने बोर्ड की मंजूरी ले ली है जिसके बाद नोएडा व ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरह ही यहां भी बिल्डरों के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया पर काम शुरु हो सकेगा।