नोएडा के डिफॉल्टर बिल्डरों की खैर नहीं, जब्त होगी प्रॉपर्टी

नोएडा के डिफॉल्टर बिल्डरों की खैर नहीं, जब्त होगी प्रॉपर्टी

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि नोएडा प्राधिकरण जल्द ही नोएडा के डिफाल्टर बिल्डरों पर कड़ी चोट करने वाला है। नोएडा के सभी डिफाल्टर बिल्डरों की प्रॉपर्टी जब्त करके नोएडा प्राधिकरण अपने करोड़ों रुपए के बकाए की भरपाई करेगा। नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई की जद में दो दर्जन से ज्यादा बिल्डर आने वाले हैं।

आपको बता दें कि नोएडा तथा इसके आसपास बड़ी संख्या में बिल्डर सक्रिय है। इन बिल्डरों ने बड़े-बड़े दावे करके नोएडा समेत देश भर के लाखों फ्लैट बॉयस को सपने बेचे हैं। नोएडा के बिल्डरों ने जो वादे किए थे उनमें से एक भी वायदा ज्यादातर बिल्डरों ने पूरा नहीं किया है। इतना ही नहीं नोएडा के दो दर्जन से अधिक बिल्डरों पर नोएडा प्राधिकरण के अरबो रुपए बकाया है। जब तक बिल्डर बकाया नहीं चूकता है तब तक फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री भी नहीं हो पाती है। अब नोएडा प्राधिकरण ने डिफाल्टर बिल्डरों की प्रॉपर्टी जप्त करके उस प्रॉपर्टी से नोएडा प्राधिकरण के बकाया की वसूली करने का फैसला किया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण बिल्डरों की बिना बिकी हुई संपत्ति की पहचान कर रहा है। सर्वे के माध्यम से इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि नोएडा प्राधिकरण इस तरह की संपत्तियों को अटैच कर सकता है। नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन के साथ संभावित बैठक में इस पर चर्चा होगी।

अमिताभकांत समिति की सिफारिशों के लागू होने के बाद भी 27 बिल्डरों ने अब तक बकाया चुकाने की सहमति नहीं दी है। वहीं करीब 22 बिल्डरों ने सहमति देते हुए पैसे जमा करा दिए। सिफारिशों के आधार पर 12 अप्रैल तक की तिथि बिल्डरों के पास थी। लेकिन कुछ बिल्डरों ने 12 मई तक का समय बकाया चुकाने के लिए मांगा। अब बिल्डर दो माह का समय और मांग रहे हैं। अब वर्क सर्किल और ग्रुप हाउसिंग की टीम सभी परियोजनाओं में घूम घूमकर यह पता लगाने की कोशिश में है कि बिल्डरों की कितनी संपत्तियां वापस ली जा सकती हैं।