नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 8 किमी लंबी पाइपलाइन से पहुंचेगा पानी, अगले हफ्ते शुरू होगी सप्लाई

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 8 किमी लंबी पाइपलाइन से पहुंचेगा पानी, अगले हफ्ते शुरू होगी सप्लाई

Greater Noida: जेवर में तैयार हो रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पानी आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया है। बताया जा रहा है कि फलैदा बांगर में तीन नलकूप के जरिए नोएडा एयरपोर्ट तक पानी पहुंचाई जाएगी। आठ किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य अब पूरा हो गया है। पाइपलाइन की टेस्टिंग शुरू हो गई है। अगले सप्ताह तक पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट परिसर में बने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) से पानी शोधित कर आपूर्ति होगी।

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कमर्शियल संचालन अप्रैल से शुरू किया जाना है। इसी के चलते काम को पूरा करने की कवायद तेजी से चल रही है। इसी क्रम में अब पानी की आपूर्ति का कार्य भी अपने अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट को करीब 8 एमएलडी पानी की जरूरत होगी। हालांकि, शुरुआती चरण में एयरपोर्ट को रोजाना दो एमएलडी पानी ही चाहिए होगा। पानी की आपूर्ति के लिए फलैदा बांगर में तीन नलकूप लगाए गए हैं। नलकूपों के जरिए एयरपोर्ट को पानी दिया जाएगा। इसके लिए फलैदा बांगर से एक्सप्रेसवे के किनारे 8 किमी लंबी लाइन बिछाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।

पाइपलाइन को एयरपोर्ट परिसर में बनाए गए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) से जोड़ी जा रही है। इस लाइन के जरिए पानी प्लांट में पहुंचेगा। प्लांट में पानी शोधित करके एयरपोर्ट को सप्लाई किया जाएगा। पाइपलाइन की टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है। टेस्टिंग में कहीं-कहीं पर मामूली लीकेज की समस्या आ रही है, जिसे दूर किया जा रहा है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक एयरपोर्ट को पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट तक पानी आपूर्ति के लिए 8 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। अब लाइन की टेस्टिंग चल रही है। अगले सप्ताह तक पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।