नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर मारी छापेमारी, 24 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर मारी छापेमारी, 24 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

Noida: उत्तर प्रदेश की नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की है। थाना फेस-3 सेंट्रल पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को अपने जाल में फंसा कर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। गिरोह का खुलासा करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में कई युवतियां भी शामिल है, जो पुलिस की छापेमारी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ी है

गिरफ्तार युवक और युवतियां अपने आप को विदेशी नागरिकों को माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड साइबर एक्सपर्ट बताते थे। आरोपियों के कब्जे से 28 लैपटॉप, 7 हैंडसैट, 2 लैपटॉप चार्जर, 7 विभिन्न कंपनी के मोबाइल फोन बरामद हुए है। थाना पुलिस के मुताबिक, थाना फेस-3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस ने बुधवार को लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले, और अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड साइबर एक्सपर्ट बताने वाले 24 युवक और युवतियों को सेक्टर-64 स्थित बी-113 बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, पुलिस के हत्थे चढ़े युवक और युवतियां ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिए फर्जी मेल आईडी बनाकर उसका उपयोग करके विदेशी नागरिकों को ईमेल भेजते हैं। गिरोह ने फर्जी यूएस मार्शल की आईडी भी बनाई हुई है। फर्जी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज बनाने और उपयोग करने की जानकारी सिर्फ गिरोह के क्लोजर लोग और पार्थ, मोहित और युनाफ को ही है।

  

बाकी कॉलर पीड़ित के फंस जाने पर पैसे ठगने के लिए हम क्लोजर लोगों को कॉल ट्रांसफर कर देते हैं। इसके बाद आईबीम और एक्स लाइट एप्प (Eyebeam और X Lite App) के माध्यम से विदेशी नागरिकों को अपनी बातों के झांसे में लेकर धोखाधड़ी करके उनसे गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टो करेंसी प्राप्त कर हवाला के माध्यम से रूपये ठग लेते है।