नोएडा अथॉरिटी ने हल्दीराम, बीकानेर स्वीट्स समेत 31 होटल और रेस्टोरेंट को दिया नोटिस

नोएडा अथॉरिटी ने हल्दीराम, बीकानेर स्वीट्स समेत 31 होटल और रेस्टोरेंट को दिया नोटिस

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण ने शहर के विभिन्न जगहों से आ रही सीवर जाम की समस्या को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने सीवर लाइन व ड्रेन जाम होने की निरंतर आ रही शिकायत को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। सीईओ ने शहर में विभिन्न जगहों पर लापरवाही करने वाले ऐसे 31 संस्थानों के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

नोएडा प्राधिकरण को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर में चल रहे कई होटल और रेस्टोरेंट की रसोई का गंदा पानी बिना शुद्धि किए सीवर और नाली में बहा दिया जाता है। जबकि व्यवसायिक संस्थानों को रसोई का गन्दा पानी शोधित करने के बाद ही सीवर और नाली में बहाया जा सकता है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शहर में कई जगहों पर सीवर लाइन व ड्रेन जाम होने की निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही है। इस समस्या का निस्तारण करने के लिये जल विभाग के अधिकारियों की ओर से विभिन्न जगहों पर जाकर जायजा लिया गया। इस दौरान पाया गया कि विभिन्न जगहों पर होटल व रेस्टोरेंट मालिक किचन का वेस्ट कचरा सीधे सीवर लाइन या ड्रेन में बहा रहे है। इसके बाद इन सबको चिन्हित कर नोटिस भेजा गया।

31 रेस्टोरेंट मालिकों को नोटिस जारी करते हुए बताया गया कि अगले 15 दिनों में उचित व्यवस्था नहीं की गई तो उनके खिलाफ भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी नोटिस में रेस्टोरेंट मालिक को साफ निर्देश दिए गए है कि वह तत्काल वेस्ट कचरे को सीधा सीवर लाइन व ड्रेन में न बहाए। बल्कि वेस्ट वाटर को ईटीपी एवं ग्रीस टैप का यूज कर मैन ट्रंक सीवर लाइन में डाला जाए। जिससे सीवर व नालियों की जाम की समस्याओं का निस्तारण हो सके।

जबकि व्यवसायिक संस्थानों को रसोई का गन्दा पानी शोधित करने के बाद ही सीवर और नाली में बहाया जा सकता है। 15 दिन के अंदर सभी संस्थान ने नहीं किया सुधार तो नोएडा प्राधिकरण की ओर से भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

द कोर्ट यार्ड डिनर, कोलोकल रेस्टोरेंट, एट लाइफ रेस्टोरेंट, द येल्लो चिली, स्पेजिया बिस्टरो, ला पिनोज पिज्जा, बाबास रेस्टोरेंट, अहर रेस्टोरेंट, द जीएन्ट पांडा एशियन रेस्टोरेंट, स्वीट आई रेस्टोरेंट, करीम, चव्वी होटल, द एलियोट होटल एंड बैंक्विट, अव्यादि फूड तरकारी, एआई नवाब रेस्टोरेंट, फिलिया रेस्टोरेंट, गब्बर ढाबा, सिंह फूड नोएडा, बाबा द ढाबा, द अर्टिसन वाल्क फूड कोर्ट, ड्डज ट्रीट, स्टर्लिंग मॉल, क्लब 26, एम/एस जेएसबी एवरग्रीन स्नैक्स एंड स्वीट्स प्राइवेट लिमिटेड डिपार्टमेंटल स्टोर, मिठास, हीरा स्वीट्स एंड कंफेक्शनरी प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर स्वीट, जय श्री बालाजी बुरग्रीन स्पिको नाइस, जेएसबी एवरग्रीन स्वीट्स एंड स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, नत्थू स्वीट्स और हल्दीराम शामिल है।