नोएडा मॉल में गैंगरेप
Noida: दिल्ली से सटे नोएडा के एक मॉल की पार्किंग में छह महीने पहले एक युवती के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। आरोपियों ने युवती का वीडियो भी बना लिया था। इस वीडियो के दम पर उसे ब्लैकमैल कर रहे थे। पहले तो युवती दबंगों के डर से शांत बैठी रही। पर ब्लैकमेलिंग ज्यादा बढ़ गई तो उसने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है जबकि दो फरार चल रहे हैं। इस मामले में ग्रेटर नोएडा का बड़ा स्क्रैप माफिया रवि नागर भी आरोपी है। रवि नागर फरार चल रहा है। सोमवार सुबह रवि नागर का करीब 8 लाख रुपये कैश भी पकड़ा गया। इस कैश के मौके पर दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को जांच ट्रांसफर कर दी है। आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
रवि नागर कुछ समय पहले तक नोएडा कमिश्नरेट में पुलिस अधिकारियों का करीबी माना जाता था। पूरे जिले में वह स्क्रैप का सबसे बड़ा कारोबारी खाकी की छत्रछाया में ही बना। पूर्व में कमिश्नरेट से इसे कई पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी दी गई थी। यह सुरक्षा अब जरूरत न होने का हवाला देकर कमिश्नरेट पुलिस ने हटाई हुई है। पहले भी रवि पर अलग-अलग थानों में केस दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने पकड़ कर कार्रवाई भी की है।
गैंगरेप का केस दर्ज होने के बाद रवि नागर समेत उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस ने सोमवार को राजकुमार नाम के व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा में रोका। इसकी कार से 8 लाख और कुछ हजार रुपये मिले। इस कैश के जब दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाया। उसने यह बताया कि रवि नागर की कंपनी प्राइस प्रेसिंग टूल्स लिमिटेड का है। पुलिस ने कैश कब्जे में लेकर जांच शुरू की और बेनामी होने के एंगल से जांच आयकर विभाग को ट्रांसफर कर दी। आयकर की टीम मौके पर पहुंची और सभी तथ्यों पर जांच शुरू की।
आपको बता दें कि एक युवती ने सेक्टर-39 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे नौकरी की तलाश थी। इसी दौरान राजकुमार नामक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई। नौकरी लगवाने का झांसा देकर राजकुमार ने युवती को अपने सभी शैक्षिक दस्तावेज के साथ बरौला गांव आने को कहा। वहां पर राजकुमार और उसका साथी महेमी मिले। दोनों ने शिकायतकर्ता युवती से कहा कि रवि नागर हमारे सर हैं। हम आपको उनसे मिलवा देंगे और वह आपकी जॉब लगवा देंगे। युवती ने दोनों की बात पर विश्वास पर लिया।
आरोप है कि जून में राजकुमार और महेमी युवती को नौकरी दिलवाने के बहाने सेक्टर-38 ए मॉल ले गए। युवती राजकुमार और महेमी के साथ कार में बैठकर गई थी। उन दोनों ने गाड़ी पार्किंग में लगा दी। वहां पर तीन लड़के आए। तीनों का परिचय रवि, आजाद और विकास के रूप में करवाया गया। सभी के हाथों में हथियार था। आरोप यह भी है कि रवि ने शिकायतकर्ता युवती को गाड़ी में बैठा लिया और कपड़े उतार कर गलत काम किया। रवि ने घटना का वीडियो भी बनाया। विरोध करने पर आरोपियों ने रेप किया। आरोप है कि विडियो भी बनाया और कहीं पर भी मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया है कि जब उसकी ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुई और लगातार परेशान किया जाता रहा तब उसने अब शिकायत दी। डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार, आजाद और विकास को गिरफ्तार कर लिया। रवि नागर और पांचवें आरोपी की तलाश जारी है।