ग्रेटर नोएडा में राइस चौकी के पास बस में भीषण आग, मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा में राइस चौकी के पास बस में भीषण आग, मचा हड़कंप

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राइस चौकी के पास बस में भीषण आग लगी। बिसरख इलाके में बस में लगी आग की लपटों से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुटे है। माना जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोग सुरक्षित हैं। इस घटना को लेकर गौतमबुद्धनगर अग्निशमन विभाग का बयान सामने आया है। विभााग की ओर से दावा किया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में रोड पर बस में आग इतनी तेजी से फैली कि चंद सेकेंड में गाड़ी धुआं-धुआं हो गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग पेड़ से टकराने के बाद लगी। इसके बाद बस में आग लग गई। लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया।

फायर सर्विस यूनिट मौके पर मौजूद है। आग को पूरी तरह से बुझाया जा रहा है।। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया और लोग बस को जलते हुए देखने के लिए जमा हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फायर सर्विस यूनिट के साथ पुलिस भी आग को बुझाने में लगी। इस दौरान घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। तेजी से फैल रही आग और तेज लपटों के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा।