हॉस्पिटल में लगी लिफ्ट आठ फीट की ऊंचाई से गिरी, 4 कर्मचारी घायल
NOIDA:
नोएडा के सेक्टर 110 स्थित यथार्थ अस्पताल में गुरुवार को एक लिफ्ट गिर गई। हादसा बेसमेंट से पहली मंजिल पर जाते समय हुआ। लिफ्ट ढाई मीटर की ऊंचाई से गिरी और चार लोग घायल हो गए. गनीमत यह रही कि लिफ्ट ज्यादा ऊंचाई से नहीं गिरी, नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था। पीड़ितों को अब अस्पताल ले जाया गया है, जहां उन्हें चिकित्सा देखभाल मिल रही है।
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल के मुताबिक, फेस टू थाना क्षेत्र के सेक्टर 110 स्थित यथार्थ हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर लिफ्ट गिर गई. यह एलिवेटर माल परिवहन का कार्य करता है। घटना के वक्त अस्पताल में काम करने वाले चार लोग मौजूद थे. तार टूटने के कारण लिफ्ट अचानक जमीन पर गिर गयी. सूचना पाकर फेज-2 कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को निकाला।
लिफ्ट गिरने से कर्मचारी घायल
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। घायलों में सिद्धांत, सृष्टि श्रीवास्तव, अर्जुन और सुखदेव माली लिफ्ट में थे और उन्हें चोटें आईं। डॉक्टरों के मुताबिक सभी पीड़ितों की हालत खतरे से बाहर है. यथार्थ अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। हमारे सभी कर्मचारी खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.