नोएडा में व्यवसायी का लाखों का सामान लेकर फरार हुआ मजदूर
Noida: नोएडा में चोरी के मामले में दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-11 का है, जहां एक व्यवसायी की फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर डेढ़ लाख रुपए व लैपटॉप लेकर फरार हो गया। इस मामले में फैक्ट्री के मालिक ने केस दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-12 डी ब्लॉक में रहने वाले सचिन मित्तल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी सेक्टर-11 में फैक्ट्री है। फैक्ट्री में विकास द्विवेदी नाम का व्यक्ति उनके यहां नौकरी करता था। कुछ समय में उसने उनका विश्वास जीत लिया। इस कारण वह उससे पैसे व अन्य कीमती सामान घर में ऑफिस से मंगवाने लगे।
21 जुलाई को उन्होंने घर से विकास द्विवेदी से अपना पर्स व लैपटॉप मंगवाया था। पर्स में डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे। विकास द्विवेदी ने उसे पर्स लाकर दे दिया। इस पर उन्होंने पर्स व लैपटॉप को ऑफिस की अलमारी में रखने के लिए कहा। कुछ समय बाद विकास द्विवेदी ऑफिस से पर्स व लैपटॉप लेकर फरार हो गया। थाना प्रभारी धुर्व भूषण दुबे ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके तलाश की जा रही है।