बरौला में प्राधिकरण ने लाल रंग से लिखा, ‘यह बिल्डिंग अवैध है’

बरौला में प्राधिकरण ने लाल रंग से लिखा, ‘यह बिल्डिंग अवैध है’

Noida: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ डॉक्टर लोकेश एम के निर्देश पर नोएडा शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह अवैध रूप से बनाई गई बिल्डिंगों को अवैध बताकर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। इन अवैध बिल्डिंग को जल्द से जल्द प्राधिकरण तोड़ देगा।

नोएडा प्राधिकरण के दस्ते ने सेक्टर 101 स्थित हनुमान मंदिर बरोला की तरफ बनाई गई। अवैध इमारत को चिन्हित किया है।प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यहां दो भवनों को चिन्हित किया गया है। इन भवनों पर लाल रंग से लिखा गया है कि यह बिल्डिंग अवैध है। अधिकारी ने बताया कि जिन इमारत को चिन्हित किया गया है। उनका निर्माण अवैध रूप से किया गया है। प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से बनाई गई इस बिल्डिंग को चिन्हित किया इस बिल्डिंग के पास बियर की दुकान भी है। वहीं बरौला में प्राधिकरण द्वारा पूर्व में एक अवैध बिल्डिंग को तोड़ने के बाद कब्जा धारी ने वहां पर तीन लगा दिया था। इस पर भी प्राधिकरण ने कार्रवाई की है और इसको भी अवैध बताते हुए चिन्हित किया गया है।