ग्रेटर नोएडा में फैक्‍ट्री वर्कर्स के लिए खुशखबरी, यमुना प्राधिकरण लॉन्‍च करेगा प्‍लॉट स्‍कीम

ग्रेटर नोएडा में फैक्‍ट्री वर्कर्स के लिए खुशखबरी, यमुना प्राधिकरण लॉन्‍च करेगा प्‍लॉट स्‍कीम

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और नोएडा में फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों को यमुना प्राधिकरण (यीडा) घर देने की तैयारी कर रहा है। प्राधिकरण उन्‍हें सात से साढ़े सात लाख रुपये में आवासीय भूखंड देगा। भूखंड का आवंटन लॉटरी सिस्‍टम से किया जाएगा। ढाई लाख रुपये सालाना आय वालों को ही इस योजना में आवेदन करने का मौका मिलेगा। यमुना प्राधिकरण बोर्ड बैठक में भूखंड योजना का प्रस्‍ताव स्‍वीकृति के लिए रखेगा।

गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कामगारों के लिए अपना घर खरीदना सपना ही है। ये लोग औद्योगिक सेक्‍टर के आसपास बसे गांवों में किराये पर रहते हैं। गांवों पर आबादी का दबाव बढ़ने से उनका बुनियादी ढांचा भी चरमराने लगा है। यमुना प्राधिकरण में औद्योगिक विकास अभी शुरुआती चरण मे है। यीडा के गांवों का हाल नोएडा, ग्रेटर नोएडा के गांवों की तरह नहीं हो, इसलिए यीडा उद्योगों में काम करने वालों के लिए आवासीय भूखंड आवंटित करने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्‍ताव रखेगा।

यमुना प्राधिकरण के भूखंड पर दो मंजिला भवन बनाने की इजाजत रहेगी। इससे उद्योगों में काम करने वालों की अपने घर की जरूरत पूरी हो सकेगी। उन्‍हें किराये पर रहने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। सेक्‍टर 18 में 30 वर्गमीटर के भूखंडों की योजना निकाली जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि भूखंडों की कीमत सात लाख से साढ़े सात लाख रुपये तक हो सकती है। इसमें आवेदन के लिए आय की बाध्‍यता होगी। सालाना ढाई लाख रुपये आमदनी का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगाना होगा।