छात्रा का अपहरण कर नशीला पदार्थ खिलाया, शरीर पर मिले चोट के निशान..
नोएडा। एक्सप्रेस-वे कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा का अपहरण कर नशीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है। किशोरी की मां ने एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस को शिकायत में दो नामजद युवकों के खिलाफ किशोरी को अगवा करने का केस दर्ज कराया है।
किशोरी की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-168 स्थित एक सोसायटी में परिवार के साथ रहती है। बीते बृहस्पतिवार यानी 16 नवंबर को 16 वर्षीय पुत्री सोराइटी में स्कूल के कागज का प्रिंटआउट निकलवाने के लिए गई थी।
वहां पुत्री को दो युवक मिले, जिन्होंने पुत्री बेटी को बहला फुसलाकर जबरदस्ती कार में बैठा लिया। फिर पुत्री को जबरदस्ती नशीला पदार्थ खिलाकर उसका फोन छीन लिया। इस कारण कई बार फोन करने पर पुत्री का फोन नहीं उठा।
रात करीब आठ बजे एक युवक का फोन आया कि पुत्री को दो लड़के पैरामाउंट सेक्टर-137 की बेसमेंट की सीढ़ियों में फेंक गए है। यह सुनकर पीड़िता की मां सोसाइटी पहुंची, जहां एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी सहेली ने बदहवास अवस्था में मिली पुत्री के कपड़े ठीक किए। जब पुत्री को देखा तो उसके छाती, गले, गाल पर निशान थे।
आशंका है पुत्री के साथ कुछ गलत हुआ है। अगले दिन एक आरोपित युवक की मां ने फोन कर दबाव है कि उनके बेटे पर कानूनी कार्रवाई ना करें। आरोपित युवक की मां सोसायटी भी आई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।