आज रात 8 बजे से सील हो जाएगा बॉर्डर गाज़ियाबाद वाले दे ध्यान

आज रात 8 बजे से सील हो जाएगा बॉर्डर गाज़ियाबाद वाले दे ध्यान

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार की रात दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। यदि आप 22 जनवरी की रात या 23 जनवरी को दिन में किसी कारण से दिल्ली जाना चाहते हैं तो मेट्रो और रेल से ही सफर करें, क्योंकि 23 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की रिहर्सल होगी, इसके कारण गाजियाबाद की दिल्ली से सटी सीमाओं को 22 जनवरी रात 8 बजे से सील कर दिया जाएगा। सभी प्रकार के कॉमर्शियल वाहनों को यूपी के बॉर्डर से दिल्ली में परेड समाप्ति तक एंट्री नहीं मिलेगी। हालांकि, प्राइवेट वाहनों को चेकिंग के बाद जाने दिया जाएगा, लेकिन इससे जाम की स्थिति भी हो सकती है।

एडीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि परेड रिहर्सल के चलते 22 जनवरी की रात 8 बजे से दिल्ली से सटे बॉर्डर पर हल्के, मध्यम और भारी कॉमर्शियल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित होगा। गाजियाबाद यातायात पुलिस की तरफ से बॉर्डर पर बैरिकेडिंग शुरू कर दी जाएगी। इस संबंध में ट्रैफिक विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। अगर बहुत जरूरी ना हो तो दिल्ली जाने वाले लोग मेट्रो या ट्रेन में सफर कर सकते हैं।

एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि प्रतिबंधित वाहनों को दिल्ली से सटे 12 स्थानों पर रोक दिया जाएगा। वाहनों को यूपी गेट/गाजीपुर बॉर्डर, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे यूपी/गाजीपुर बॉर्डर, महाराजपुर/ आनंदविहार बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, डीएलएफ भोपुरा बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, ईडीएम मॉल रोड, सूर्यनगर शाहदरा बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर, सेवाधाम चौकी तिराहा, अंकुर विहार बॉर्डर और सभापुर तिराहे पर ही रोक दिया जाएगा।

परेड रिहर्सल के चलते दिल्ली में रूट भी डायवर्जन रहेगा। हालांकि, मेट्रो संचालन में कोई बदलाव नहीं है। 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते कुछ स्टेशन बंद हो सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जा सकता है।

किसी भी परेशानी में इन नंबरों पर करें संपर्क

यातायात हेल्पलाइन नंबर-9643322904, 0120- 2986100,

यातायात निरीक्षक यूपी गेट-मनोज कुमार सिंह - 8130674912

यातायात निरीक्षक मोहननगर/ सीमापुरी/भोपुरा बॉर्डर- अजय कुमार 9219005151

प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात लोनी / लोनी बॉर्डर- अर्जुन सिंह- 9690118728