डिवाइडर से टकराकर कार में लगने से जिंदा जल गया ड्राइवर

डिवाइडर से टकराकर कार में लगने से जिंदा जल गया ड्राइवर

Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना सोमवार तड़के पौने चार बजे की है।

थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के नीचे यू टर्न पर जा रही पेट्रोल वाली चार पहिया वाहन में आग लग गयी। कार तेज गति में थी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। कार के डिवाइडर से टकराने के बाद अचानक से कार में आग लग गई।

कार में आग इतनी तेजी से फैली कि उसमें सवार व्यक्ति को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका और वह कार में ही फंसा रह गया। जिससे उसकी जलकर मौत हो गई। आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही तत्काल थाना फेस-3 पुलिस, एफएसएसओ समेत फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार तड़के सुबह थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के नीचे यू टर्न पर जा रही कार (गाड़ी संख्या यूपी 16 बी के 9331 (टोयोटा कोरोला ऑल्टिस पेट्रोल) में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ थाना फेस-3 पुलिस, एफएसएसओ मय फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई।

आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर डिवाइडर पर चढ़ गई है। गाड़ी में सवार 01 अज्ञात व्यक्ति की दुःखद मृत्यु हो गई। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर निरीक्षण करते हुये पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी। शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।