नैनीताल बैंक से 16 करोड़ रुपए की ठगी में विदेशी नागरिक गिरफ्तार, लाखों की मिली ड्रग्स

नैनीताल बैंक से 16 करोड़ रुपए की ठगी में विदेशी नागरिक गिरफ्तार, लाखों की मिली ड्रग्स

Noida: नोएडा में नैनीताल बैंक से 16 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नोएडा पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक विदेशी नागरिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कैश, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बैंकों की पासबुक भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिक से हाईक्वालिटी की ड्रग्स भी बरामद हुई है। जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख रूपये है।

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि जून 2024 में नोएडा के नैनीताल बैंक का सर्वर हैक करके लगभग 16 करोड रूपए की ठगी की गयी थी। इसी मामले की जांच कर रही नोएडा पुलिस ने पहले भी कई ठगों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस ठगी में कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में एक नाइजीरियन नागरिक एलेक्स व शहनवाज सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जब एलेक्स के ठिकाने पर छापा मारा गया तो उसके घर से दो युवकों को भी पकड़ा जो एलेक्स से ड्रग्स लेने आए थे। एलेक्स के पास से 60 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिली जिसकी बाजारू कीमत 20 लाख रूपए है।


उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि एलेक्स ठगी के पैसे शाहबेज उर्फशानू नामक व्यक्ति को निकालकर देता था। ठग गिरोह के सदस्य बैंक एकाउंट की लेयरिंग करके ठगी के पैसे निकालते थे। कुछ खाते फेंक थे और कुछ खाते इन्होंने गरीबों की मदद के नाम पर लिए थे। अब तक इस मामले में 3 करोड़ रूपये से ज्यादा की रिकबरी हो चुकी है।