नोएडा सीट पर तेजी से खिल रहा है कमल वही ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी भी चला
Noida: नोएडा शहर से लेकर खुर्जा तक फैले हुए गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है। नोएडा सीट पर चल रहे मतदान के बीच बहुत साफ संकेत नजर आ रहे हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा शहर हो, ग्रेटर नोएडा वेस्ट का क्षेत्र हो या फिर दादरी, जारचा, सूरजपुर, भंगेल, जेवर, दनकौर, खुर्जा अथवा सिकंदराबाद जैसे कस्बे हों सभी जगह कमल का फूल तेजी से खिलता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी फूल खूब खिल रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हाथी भी चलता हुआ नजर आ रहा है। दादरी विधानसभा क्षेत्र को छोडक़र साइकिल की सवारी कहीं भी नजर नहीं आ रही होगी। कमल के खेलने की रफ्तार लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है।
यह समाचार लिखे जाने तक नोएडा सीट पर मतदान की गति सामान्य बनी हुई थी। मतदान प्रतिशत में नोएडा शहर पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। ग्रेटर नोएडा शहर तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मतदान का प्रतिशत सामान्य देखा जा रहा है। बुलंदशहर जिले में पडऩे वाली खुर्जा विधानसभा तथा सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान अधिक हो रहा है। तीसरे नंबर पर जेवर क्षेत्र का मतदान प्रतिशत है। विश्लेषक मान रहे हैं कि जेवर, सिकंदराबाद तथा खुर्जा क्षेत्र में हाथी की गति कमल के फूल को खिलने से रोकने का भरपूर प्रयास कर रही है ।
उत्तर प्रदेश की नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। शुक्रवार को लोगों में मतदान को लेकर लगातार उत्साह बना हुआ है। नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 24.48 प्रतिशत मतदान हो गया है।
नोएडा सूचना विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 24.48 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) संसदीय क्षेत्र की खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा के मतदाताओं में उत्साह बरकरार है। नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर खुर्जा और सिकंदराबाद में सबसे अधिक मतदान किया गया है। वहीं जेवर विधान सभा क्षेत्र में भी वोटरों में उत्साह बढ़ गया है।
मौसम सुहाना होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पोलिंग केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी भीड़ देखी जा रही है। सुबह से बादल छाए होने से हर गांव, सेक्टर और सोसायटी के बूथ पर अच्छी भीड़ देखी जा रही है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को 40 डिग्री तापमान होने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन सुबह से बादल छाए रहने से मतदाताओं में खुशी दिखाई दे रही है।
कहां हुआ कितना मतदान
61- नोएडा — 21.3%
62- दादरी — 24.80%
63- जेवर — 25.87%
64- सिकंदराबाद — 27.17%
70- खुर्जा — 26.22%
कुल मतदान प्रतिशत: 24.48%