ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर घने कोहरे में चार ट्रक भिड़े
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण शनिवार तड़के एक्सप्रेसवे पर चार ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुए ट्रक में दो ड्राइवर फंस गए, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र के बील गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर चार ट्रक आपस में टकरा गए। घने कोहरे की वजह से ये हादसा होना बताया जा रहा है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू करवाते हुए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा कराया गया। पुलिस ने बताया कि इस भीषण टक्कर के कारण दो ट्रक के केबिन में ड्राइवर फंस गए थे। पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को केबिन से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत बील गांव के सामने पेरीफेरल हाईवे पर ट्रक नंबर आरजे 32 जीडी 3139 अत्यधिक कोहरा होने के कारण आगे चल रही गाड़ी संख्या आरजे 11 जीबी 9007 कंटेनर से दुघर्टना ग्रस्त हो गया। चालक गुरमीत को सकुशल गाड़ी से निकलवाकर एंबुलेंस से सीएचसी अस्पताल दादरी भर्ती कराया गया है। चालक की स्थिति सामान्य है। कोई कैजुअल्टी नहीं है। ट्रक को क्रेन की मदद से पेरीफेरल पर साइड में कराया गया है। यातायात संबंधित कोई समस्या नहीं है।