लाखों कमाने का झांसा देकर इंजीनियर से की 1 करोड़ की ठगी
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। नोएडा शहर में लगातार हो रही ठगी से जालसाजों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। लेकिन हैरानी बात ये है कि पुलिस भी इन जालसाजों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। लेकिन दूसरी तरफ ये बात भी है कि नोएडा में जालसाज अपने ठगी का शिकार भी काफी पढ़े लिखे लोगों को ही बना रहे है।
एक बार फिर ऐसा ही एक और मामला नोएडा से सामने आया है। जहां एक इंजीनियर को लाखों कमाने के झांसे में लेकर साइबर ठगों ने उससे लगभग एक करोड़ की ठगी कर ली है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में कर दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला नोएडा शहर के सेक्टर-75 का है। नोएडा के सेक्टर-75 में स्थित पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी में रहने वाले इंजीनियर के पास मैसेज आया। जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी। उन्होंने जब उक्त नंबर पर संपर्क किया तो उनको व्हाट्सएप के एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में पहले से 100 लोग जुड़े थे। इसके बाद आरोपियों ने उनको ऑनलाइन पेज की रेटिंग और रिव्यू का टास्क दिया। इससे उनको कुछ फायदा हुआ। जालसाजों ने उनको आईपीओ और कंपनियों के शेयर में निवेश करने का टास्क दिया। उन्होंने कई कंपनियों के आईपीओ खरीद लिए। इसके साथ ही जालसाजों द्वारा बताए गए कंपनियों के शेयर में भी निवेश किया। उन्होंने कुल 97 लाख 44 हजार रुपये निवेश कर दिए। वह जब अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगे तो आरोपियों ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में इंजीनियर की दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। वहीं साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के कहने पर बहकावे में नहीं आए। बिना तहकीकात के कमाई के लालच में नहीं फंसे। अगर कोई कमाई के नाम पर निवेश के नाम पर कहता तो सतर्कता बरते।