नोएडा के मेट्रो स्टेशन पर चोंच लड़ाते दिखे प्यार के परिंदे

नोएडा के मेट्रो स्टेशन पर चोंच लड़ाते दिखे प्यार के परिंदे

Noida: इंटरनेट पर नोएडा तथा दिल्ली के बीच चलने वाली मेट्रो रेल की वीडियो अक्सर लोगों को देखने के लिए मिल जाती है। इनमें से बहुत से वीडियो मेट्रो ट्रेन के अंदर के होते हैं, तो कुछ वीडियो नोएडा तथा दिल्ली में स्थित मेट्रो स्टेशन के होते है। पिछले कुछ महीनों से नोएडा तथा दिल्ली मेट्रो स्टेशन्स पर होने वाली लोगों की अजीब तरह की हरकतों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं। कभी कोई मेट्रो में अजीब तरह का डांस करने लगता है, तो कोई मेट्रो में गिटार लेकर गाना गाने लगता है। कभी लोग आपस में मारपीट करते हुए दिख जाते हैं। इन दिनों में वीडियो वायरल हो रहा है वह मेट्रो ट्रेन के अंदर का नहीं बल्कि नोएडा शहर के एक मेट्रो स्टेशन का है। जहां पर एक कपल अपने अलग ही मूड में नजर आ रहा है। इसे देखने के बाद लोगों के उस पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं।

इन दिनों नोएडा के मेट्रो स्टेशन से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में कपल दिखाई दे रहा है। कपल एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके आसपास कुछ लोग गुजर के जा रहे हैं। लेकिन उन्हें इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ रहा है वह अपने अलग ही मूड में हैं। कपल के इस रोमांस का वीडियो नोएडा शहर के एक मेट्रो स्टेशन पर खड़ी हुई मेट्रो में खड़े युवकों ने बना लिया। वीडियो में आ रही आवाज से पता चल रहा है। यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन का है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @me_lailaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक लगभग 50 हजार बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट भी आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ऑक्सीजन को मजाक में ना लें, आज इन बेचारों के साथ हुआ कल आपके साथ भी हो सकता है इसलिए सचेत रहें सुरक्षित रहें, पर्यावरण को बचाएं।एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली तथा नोएडा में लोग प्रदूषित हवा से ज्यादा इन्हीं लोगों से परेशान हैं। एक ने लिखा कि कोई अन्यथा ना ले, प्रदूषण भरी जिंदगी में दो लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। इसी प्रकार नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा दिल्ली एनसीआर के सैंकड़ो यूजर्स इस वायरल वीडियो पर कमेंट कर रहे है। आप भी देख लीजिए नोएडा के मेट्रो स्टेशन का यह वायरल वीडियो।