लोक सभा चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन, 27 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

लोक सभा चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन,  27 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

Noida: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए गौतमबुद्धनगर लोकसभा में आज नामांकन की अंतिम तारीख थी। खबर लिखे जाने तक अब तक कुल 27 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। नामांकन वापिसी की अंतिम तिथि 8 अप्रैल है।

आज राजलोक पार्टी से स्वराज सिंह, आजाद अधिकार सेना पार्टी से यतेन्द्र शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी जगरूप सिंह, बबली, महेश कुमार सोनी तथा अखिल भारतीय हिंदू महासभा से रणवीर चौधरी, भारतीय महासंघ पार्टी से प्रशांत भाटिया, निर्दलीय प्रत्याशी संजय शर्मा तथा पराग कौशिक ने नामांकन किए। इसके पूर्व 1 से 3 अप्रैल तक कुल 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी डॉ महेंद्र नगर तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी भी शामिल हैं।

वहीं कल 3 अप्रैल को अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी से नरेश नौटियाल, जय हिंद नेशनल पार्टी से राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से कुमारी शालू, सुपर पावर इंडिया पार्टी से रणसिंह डूडी, निर्दलीय प्रत्याशी शिवम आशुतोष, रौदास गुप्ता, मोहम्मद मुमताज आलम, रितु सिन्हा व एकलाख ने भी नामांकन किया था। 2 अप्रैल को नेशनल पार्टी के किशोर सिंह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से नाराविदेश्वर, निर्दलीय संजीव कुमार, प्रवीण शर्मा व महकार सिंह ने नामांकन किया था।