नोएडा में शुरू हो गया डॉग शेल्टर होम, बेसहारा कुत्तों को मिलेगा ठिकाना

नोएडा में शुरू हो गया डॉग शेल्टर होम, बेसहारा कुत्तों को मिलेगा ठिकाना

Noida: बेसहारा कुत्तों के इलाज और रखने के लिए नोएडा के सेक्टर-34 में पहला शेल्टर होम मंगलवार से शुरू हो गया। इसका संचालन एक एजेंसी को दिया गया है। वह कुत्ते जो व्यवहार बदलने के कारण हिंसक हो जाते हैं खासकर उनको लाकर इस शेल्टर होम में रखा जाएगा। इलाज व रखरखाव से व्यवहार में बदलाव के बाद वापस इन कुत्तों को छोड़ा जाएगा। इससे कुत्ते काटने की घटनाएं भी कम होंगी। अगो अथॉरिटी की तैयारी तीन और डॉग शेल्टर शुरू करने की है। मंगलवार को अथॉरिटी के सीईओ डॉ लोकेश एम ने निरीक्षण कर शुरू हुए डॉग शेल्टर को देखा। इसके साथ ही बाकी तीनों डॉग शेल्टर के संचालन की तैयारियों की जानकारी ली।

अथॉरिटी के जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि 4 डॉग शेल्टर के संचालन के लिए दो एजेंसियों का चयन किया गया है। यह एजेंसी हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स व वसुंधरा एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट हैं। यह एजेंसी शेल्टर में बेसहारा कुत्तों के बीमार या चोटिल होने पर उनको रखने, एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने, खाना और घुमाने की व्यवस्था करेंगी। वसुंधरा एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट को अथॉरिटी ने सेक्टर-34 और 50 डॉग शेल्टर का संचालन सौंपा है। हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स को सेक्टर-93 बी और सेक्टर-135 के डॉग शेल्टर का संचालन दिया गया है। सेक्टर-135 डॉग शेल्टर का संचालन 20 जून को शुरू हो जाएगा। बाकी दो डॉग शेल्टर का संचालन अगस्त में शुरू कर दिया जाएगा। सीईओ के निरीक्षण के दौरान एसीईओ संजय खत्री, डीजीएम एस पी सिंह, सीनियर मैनेजर गौरव बंसल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सीईओ ने सेक्टर-94 एनिमल शेल्टर होम का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि शेल्टर होम के सभी कंपाउंड की सफाई और खराब पड़े सामान का निस्तारण 3 महीने में पूरा कर लिया जाए। पानी की सप्लाई के लिए एक कनेक्शन उपलब्ध कराने व बिजली के पोल लगवाने के लिए भी कहा।