गाजियाबाद के डेढ़ साल के बच्चे में कोविड इंफेक्शन की पुष्टि,24 घंटे में दो नए केस

गाजियाबाद के डेढ़ साल के बच्चे में कोविड इंफेक्शन की पुष्टि,24 घंटे में दो नए केस

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना इंफेक्शन के खतरे का मामला सामने आया है। जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान जिले में एक डेढ़ साल के बच्चे समेत दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार फिलहाल दोनों संक्रमितों की हालत सामान्य है। डेढ़ साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण को लेकर हैरानी जताई जा रही है। यूपी में अब तक मिले कोरोना केसेज में से अधिकांश की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। ऐसे में बच्चे को संक्रमण कहां से मिला, यह बड़ा सवाल बन गया है।


इंदिरापुरम के अभयखंड में रहने वाले डेढ़ वर्षीय बच्चे को खांसी, जुकाम होने के चलते परिजनों ने निजी डॉक्टर को दिखाया था। आराम नहीं मिलने पर डॉक्टर ने कोविड जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बच्चे को भी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि कौशांबी में रहने वाले 53 वर्षीय शख्स को कई दिनों से खांसी, जुकाम की शिकायत हो रही थी। जांच करवाने में उन्हें टीबी की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।


डॉ. गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में जांच के दौरान उनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फिलहाल उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। डीएसओ के अनुसार, दोनों के परिजनों के सैंपल लेकर कोविड जांच के लिए भेजे गए हैं और संक्रमितों की लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा इन दोनों के आसपास के घरों में रहने वालों को और संर्पक में आने वालों को ट्रेस किया जा रहा है। बच्चे की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के अन्य लोगों पर भी खतरा बढ़ सकता है।