तरस दिखाना महिला को पड़ गया भारी, बैंक में ही गंवाए 50 हज़ार रुपये

तरस दिखाना महिला को पड़ गया भारी, बैंक में ही गंवाए 50 हज़ार रुपये

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला को तरस दिखाना भारी पड़ गया। 2 शातिरों ने असली नोट दिखाते हुए महिला को रद्दी की गड्डी थमा दी और उसके 50 हज़ार रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। यह वारदात बैंक में हुई, जहां सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


मोहल्ला लंकापुरी बिसोखर रोड निवासी रवि एक कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी कोमल हाउसवाइफ हैं। अभी उनके मकान में मरम्मत चल रही है। इसके चलते बुधवार दोपहर कोमल गोविंदपुरी स्थित पंजाब नैशनल बैंक में रुपये निकालने पहुंची थीं। पीड़िता के अनुसार, जब वह रुपये निकालने के लिए फॉर्म भर रही थीं, तभी एक व्यक्ति आया। युवक ने महिला से कहा कि वह जल्द फॉर्म भर देगा।

महिला ने 50 हजार रुपये निकाले, तभी वह युवक अपने एक साथी के साथ आया और बोला कि उसके बच्चे की तबीयत खराब है। उसे अपने खाते में एक लाख रुपये जमा करने हैं, जो उसकी पत्नी निकाल लेगी। पैनकार्ड नहीं होने के कारण रुपये जमा नहीं हो पा रहे हैं। पीड़ित महिला को उस पर तरस आ गया। आरोपी ने शुरुआत में महिला को 500-500 रुपये के असली नोटों की गड्डी दिखाई और बाद में एक रुमाल में लपेटकर गड्डी दे दी।

आरोपियों ने महिला से उसके 50 हजार रुपये अपने पास रख लिए। महिला ने कैश काउंटर पर पहुंचकर जैसे ही रुमाल खोला तो वह दंग रह गई। नोटों की जगह कागज की रद्दी थी। पीड़िता शोर मचाते हुए बैंक से बाहर निकली, लेकिन तब तक दोनों फरार हो गए।