7 दिनों में मिले डेंगू के 24 केस, नोएडा में मरीज बढ़कर हुए 117

7 दिनों में मिले डेंगू के 24 केस, नोएडा में मरीज बढ़कर हुए 117

Noida: नोएडा में जिले में पिछले 7 दिनों में डेंगू के 24 केस मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के 117 केस हो चुके हैं। वहीं मलेरिया के 103 मिल चुके हैं। बढ़ते आंकड़ों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग लोगों को अवेयर करने के लिए 1 अक्टूबर से दस्तक अभियान की शुरुआत करेगा। जिले में 15 अक्टूबर तक डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए आशाएं, एएनएम और सीएचओ की मदद से डेंगू,मलेरिया के साथ अन्य रोगों की रोकथाम के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी।

मौसम में लगातार बदलाव और जलभराव से डेंगू और मलेरिया के केस बढ़ने लगे हैं। हालांकि पिछले साल सितंबर माह में 289 डेंगू के केस हो चुके थे लेकिन इस साल पिछले साल की तुलना में डेंगू और मलेरिया के केस में कम बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

गौतमबुद्ध नगर में 19840 घरों और 249984 पात्रों में सर्वेक्षण करने के बाद 1139 स्थानों पर लार्वा पाया गया। मलेरिया विभाग ने अब तक 189 को नोटिस भेजा है, जबकि 16 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले थे उनमें एंटी लार्वा और फॉगिंग कराई जा रही है।

सेक्टरों, सोसायटी, स्कूलों, बाजारों में एंटी लार्वा की टीम फॉगिंग कर रही है। वहीं जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष तौर पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। एक सप्ताह से ज्यादा पानी भरने पर डेंगू के मच्छर का लार्वा पनपने लगता है। इसलिए ग्रामीण इलाकों में लोगों को पानी न भरने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति ने बताया कि नोएडा में सबसे ज्यादा प्लाज्मोडियम वाइवैक्स के केस मिलते हैं। जिससे मरीज को ज्यादा खतरा नहीं होता है, लेकिन इसका इलाज पूरा न लेने से मलेरिया वापस होता है। इसलिए टीम मरीजों पर नजर रख रही है। साथ ही प्राइवेट, सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल में बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।