कलुआ गुर्जर ने जीती एक लाख रुपये की कुश्ती, चोटिल पहलवान को दिए 21 हजार

कलुआ गुर्जर ने जीती एक लाख रुपये की कुश्ती, चोटिल पहलवान को दिए 21 हजार

Greater Noida: श्री नवदुर्गे मंदिर प्रांगण में आयोजित 60वें नवरात्रि महोत्सव के दंगल में गुरुवार देर शाम तक चले महा विशाल दंगल में कलुआ गुर्जर ने एक लाख रुपये की कुश्ती जीती। यह उनकी लगातार दूसरी जीत है।

कलुआ गुर्जर और हरियाणा के पहलवान युधिष्ठर के बीच रोमांचक मुकाबले में दर्शकों को कड़ा संघर्ष देखने को मिला। कड़े संघर्ष के बाद कलुआ गुर्जर एक लाख एक हजार रुपये की कुश्ती के विजेता बने।

जीत के साथ ही कलुआ गुर्जर को नवरात्रि महोत्सव में लगातार दूसरी बार लखपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कुश्ती के दौरान हरियाणा के पहलवान युधिष्ठर चोटिल हो गए।

नवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा विजेता पहलवान कलुआ गुर्जर को एक लाख एक हजार रुपया व रेशमी सेला देकर सम्मानित किया। उसके बाद कलुआ गुर्जर ने कुश्ती के दौरान चोटिल हुए युधिष्ठर को 21 हजार रुपये देकर मानवता का परिचय दिया।

इस मौके पर सुरेन्द्र कौशिक, सुभाष चंद गर्ग, कौशलमणि तायल, कपिल शर्मा, नितेश छौंकर, देवेश जैन, यतीश गोयल, उपेन्द्र शर्मा व वैद्य अजयराज शर्मा आदि मौजूद रहे।

कलुआ गुर्जर की इस जीत ने न केवल उनकी कुश्ती क्षमता को प्रदर्शित किया, बल्कि उनकी मानवता और खेल भावना को भी दर्शाया।