नोएडा के हाजीपुर, भंगेल और सोरखा में चला “बाबा का बुल्डोजर”

नोएडा के हाजीपुर, भंगेल और सोरखा में चला “बाबा का बुल्डोजर”

Noida: नोएडा को भू-माफियाओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डा. लोकेश एम के निर्देशों पर बड़े स्तर पर अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम हाजीपुर और भंगेल में भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए करोड़ों रूपये की भूमि कब्जा मुक्त कराई है।

नोएडा प्राधिकरण द्वारा इन दिनों शहर में बड़े स्तर पर अवैध अतिक्रमण तोडऩे का अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत वर्क सर्किल-8 के ग्राम हाजीपुर एवं भंगेल में अतिक्रमण हटाया गया। हाजीपुर में खसरा सं0 412 पर लगभग 4000 वर्गमीटर भूमि पर अवैध रूप से निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही ग्राम भंगेल में खसरा सं0 217 पर लगभग 200 वर्गमीटर भूमि पर अवैध निर्माण के लिए खड़े किए कॉलमों को बाबा के बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया। इस भूमि की कीमत लगभग 1.20 करोड रूपये थी। वर्क सर्किल-6 में ग्राम सोरखा के शिव गेट के समीप खसरा सं0 415 पर प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर ईंट की चिनाई से कमरे आदि का अवैध निर्माण किया जा रहा था। 65 वर्गमीटर की जमीन पर बनाए जा रहे इस निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने तोड़ दिया। इस जमीन की कीमत बाजार में 6 लाख रूपये आंकी गई है।