संयुक्त किसान मोर्चा ने नोएडा मीडिया क्लब में की प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर नए अधिग्रहण कानून को लागू करने को लेकर की गई चर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा ने नोएडा मीडिया क्लब में की प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर नए अधिग्रहण कानून को लागू करने को लेकर की गई चर्चा

नोएडा ! संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आज पुलिस कमिश्नर से मीटिंग कर 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुद्दे पर आन्दोलन की अगली रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान एसकेएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसी महीने होने वाली शासन स्तर की वार्ता की जानकारी दी और किसानों की मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी दी।

एसकेएम ने जनपद की सभी परियोजनाओं हेतु पुराने कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को एक समान नीति के लाभ तथा नए कानून के लागू होने के बाद जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को नए कानून के सभी लाभ सुनिश्चित कराने का संकल्प दोहराया।

एसकेएम के नेताओं ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आश्वासन दिया कि इसी माह किसानों की शासन स्तर की वार्ता कराई जाएगी। इसके अलावा, एसकेएम ने पुलिस द्वारा किसान आंदोलनों में युवाओं पर दर्ज किए गए केस वापस लेने की मांग भी रखी।

एसकेएम ने यह भी कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। एसकेएम के नेताओं ने कहा कि वे किसानों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे और सरकार को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर करेंगे।

इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा गौतम बुध नगर में सम्मिलित 14 किसान संगठनों जिनमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू भानू, भाकियू अखण्ड, भाकियू एकता, भाकियू सम्पूर्ण भारत तथा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ, किसान बेरोजगार सभा, सिस्टम सुधार संगठन (किसान) तथा जय जवान जय किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहे!