हैलो वोटर्स के जरिए घर-घर पहुंच रहा है प्रशासन

हैलो वोटर्स के जरिए घर-घर पहुंच रहा है प्रशासन

Noida: हैलो वोटर्स एक नायाब अभियान है। इस अभियान को नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के जिला प्रशासन ने शुरू किया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी तथा जेवर में सब जगह हैलो वोटर्स अभियान शुरू किया गया है। इस अनोखे अभियान से नोएडा का जिला प्रशासन नोएडा लोकसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। नोएडा सीट पर पिछली बार यानि वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव में 59.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि नोएडा सीट पर मतदान बढ़ाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में इस बार 26 लाख रजिस्टर्ड मतदाता हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा जैसे प्रमुख शहरों में फैली गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाना चुनाव आयोग तथा जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती का काम होगा। चुनाव आयोग के निर्देश पर नोएडा के जिला प्रशासन ने चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास भी शुरू कर दिए है। अलग-अलग माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करके बताया जा रहा है कि मतदान करना प्रत्येक भारतीय का राष्ट्रीय फर्ज है। साथ ही नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा शहर की बहुमंजिला सोसायटियों के मतदान केन्द्र नागरिकों के घरों के बेहद निकट उनकी सोसायटियों में बनाने का महत्वपूर्ण कदम भी उठाया गया है। सबको पता है कि नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा शहर के लोग मतदान के दिन वोट डालने की बजाय छुटटी मनाना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना एक बहुत बड़ी चुनौती नोएडा के जिला प्रशासन के सामने मौजूद है। आपको यह भी बता दें कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट नोएडा सीट के नाम से प्रसिद्ध है।

पूरी गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट के क्षेत्र में पांच विधानसभा सीट आती हैं। इस क्षेत्र में नोएडा विधानसभा, दादरी विधानसभा तथा जेवर विधानसभा गौतमबुद्धनगर जिले की विधानसभा सीट हैं। वहीं सिकन्द्राबाद तथा खुर्जा विधानसभा सीट बुलंदशहर जिले की सीट हैं। इन पांच विधानसभा सीटों को मिलाकर गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट बनाई गई है। वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में 59.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस मतदान में नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 50.72 प्रतिशत, दादरी विधानसभा क्षेत्र में 61.16 प्रतिशत, जेवर विधानसभा क्षेत्र में 66.78 प्रतिशत, खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में 57.3 प्रतिशत तथा सिकन्द्राबाद क्षेत्र में 58.7 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नोएडा के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम से संबंधित अधिकारीगण जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के द्वाराcVIGILऐप को लेकर तैयार किए गए वीडियो लिंक के माध्यम से जनपद के सभी मल्टीप्लेक्स, मॉल एवं अन्य माध्यमों से आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वीडियो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। हैलो वोटर्स के नाम से इस अभियान के द्वारा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जाएगा।