चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के एग्‍जाम में पकड़े गए 20 नकलची

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के एग्‍जाम में पकड़े गए 20 नकलची

Delhi NCR: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) से मान्यता प्राप्त गौतमबुद्ध नगर में संचालित हो रहे कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा के दौरान स्पेशल फ्लाइंग स्क्वाड ने छापा मारा। नॉलेज पार्क एरिया के तीनों संस्थानों में 20 छात्र-छात्राओं को नकल करते हुए पकड़ा गया। परीक्षा केंद्रों पर पकड़े गए नकलचियों में 13 छात्राएं शामिल हैं।

छात्र मोबाइल, इंक लेस पैड, पर्ची और हाथ पर नोट्स लिखकर नकल करते हुए पकड़े गए। सभी नकलचियों की रिपोर्ट तैयार कर यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी गई है। साथ ही, कई केंद्रों पर पानी व लाइट की उचित व्यवस्था न होने पर प्रबंधन की फटकार लगाई है।

 

स्पेशल फ्लाइंग स्क्वायड टीम के कोऑर्डिनेटर डॉ. शिवराज सिंह पुंडीर और मेंबर डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड नोएडा और ग्रेनो में 15 कॉलेजों में व्यावसायिक, न्यू एजुकेशन पॉलिसी और वार्षिक परीक्षा संचालित हो रही है। सभी केंद्रों पर बच्चे बीए, एलएलबी, बीबीए और बीसीए सहित अन्य कोर्स की परीक्षा सुबह और शाम की पाली में चल रही है।

उन्होंने बताया कि ग्रेनो इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में सुबह की शिफ्ट 16 बच्चों को नकल करते हुए पकड़ा गया। इनमें चार छात्र और 13 छात्राएं थीं। इसके अलावा कैलाश इंस्टिट्यूट नर्सिंग कैंपस में एक छात्रा बीए एलएलबी की परीक्षा दे रही थी, जिसके पास पर्ची मिली है। जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट से तीन छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। इन बच्चों ने हाथ पर ही नोट्स को लिखा हुआ था। इसके अलावा टीम ने पूर्व में दस से अधिक छात्रों के पास स्मार्ट वॉच पाई गई, जिन्हें परीक्षा के दौरान वॉच न पहनने की चेतावानी के बाद छोड़ा गया।