विजय महोत्सव-2023 के मेले का आगाज, यहाँ के कलाकार करेंगें रामलीला का संजीव मंचन
15 अक्टूबर से होगा विजय महोत्सव-2023 के मेले का आगाज, मुरादाबाद के कलाकार करेंगें रामलीला का संजीव मंचन
Greater Noida:श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा इस वर्ष भी धूमधाम से किया जाएगा विजय महोत्सव 2023 मेले का आगाज आयोजको द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दी गयी जानकारी ।
कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया है कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी रामलीला का मंचन मुरादाबाद के कलाकारो द्वारा 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक साइट-4 के सेन्ट्रल पार्क में किया जायेगा।
महासचिव विजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया कि इस वर्ष 30 से अधिक स्कूल व एकेडमी के 70 से अधिक बच्चे 15 अक्टूबर को भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता मे अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर करेगें विजय महोत्सव 2023 मेले का आगाज।
कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि इस वर्ष रामलीला के साथ साथ मेले में भी विशेष प्रबन्ध किये गये है। उन्होने बताया कि दर्शक भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने के साथ साथ मनोरंजन व खाने पाने का भी भरपूर आनन्द लेगें। इस वर्ष अनेको ठूलो के साथ साथ मशहूर वेळ जयंती केटली की चाट व गुर्जर थाली का आनंद भी सभी लोग ले सकेंगें।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि मेले में सिक्योरिटी की व्यवस्था के मद्देनजर सी.सी.टीवी केमेरे, गार्ड, फायर सिलेण्डर व अन्य व्यवस्था भी चाक चौबन्द रहेगी । इस वर्ष 19 अक्टूबर को सीता स्वयंवर में स्पेशल आतिशवाजी का नजारा देखने को मिलेगा। कार्यक्रम 15 को भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता, 16 से 23 तक रामलीला मेचन, 24 अक्टूबर को रावण, कुम्भकरण , मेघनाथ के पुतलों का दहन व रंगीन आतिशबाजी तथा 25- अक्टूबर को भरत मिलाप, राम राज्य अभिषेक व विशाल समापन समारोह से कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर , विजय आर्य, सौरभ नंदल, हरेंद्र भाटी , मुकुल गोयल, कुलदीप शर्मा, जी० पी० गोस्वामी, श्यामवीर भाटी , ओमप्रकाश अग्रवाल, सुरेश तालान , अनिल कसाना , मनोज यादव, अमित गोयल , विकास खारी ,चाचा हिंदुस्तानी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे !