रामलाल वृद्धाश्रम का सेवा-संस्कारों से भरा तीसरा स्थापना दिवस, समाजसेवियों ने बढ़ाया हौसला"

रामलाल वृद्धाश्रम का सेवा-संस्कारों से भरा तीसरा स्थापना दिवस, समाजसेवियों ने बढ़ाया हौसला"

रामलाल वृद्धाश्रम व गौशाला ने मनाया तृतीय स्थापना दिवस – बुज़ुर्गों और गौसेवा के मिशन को समाजसेवियों का मिला भरपूर समर्थन

ग्रेटर नोएडा:- आज रामलाल वृद्धाश्रम व गौशाला में संस्था के तृतीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के संचालक श्री शिव प्रसाद शर्मा ने आश्रम में चल रहे सेवा कार्यों और वृद्धजनों एवं गौमाताओं के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी सभी उपस्थित जनसमूह को दी।

कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जहाँ कलाकारों ने बुजुर्गों और समाज सेवा की महत्ता को उजागर करती प्रस्तुतियाँ दीं। मंच पर कई समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे और संस्था के कार्यों की सराहना की।

सम्मान समारोह के अंतर्गत श्री शिव प्रसाद शर्मा ने सभी आगंतुकों एवं समाजसेवियों को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया, जिससे समारोह का गरिमा और भी बढ़ गई।

वर्तमान में रामलाल वृद्धाश्रम में 425 वृद्धजन एवं 700 से अधिक गौमाताएं निवास कर रही हैं, जिनकी सेवा, देखरेख और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने के लिए संस्था दिन-रात समर्पित है।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

श्री रमनपाल सिंह (रिटायर्ड D.S.P)

श्री धर्मेंद्र बालियान, सन्देश जैन, सी.ए. विवेक लाल, राजेश सूरी, महेंद्र लड्डा, श्री आनंदपाल

डॉ. संतोष कुमार मालिक, C.B. सुरतिया, G.S. अवाना (रिटायर्ड D.C.P), धीरज चौधरी, नागेंद्र सेंगर

विनय शर्मा, मुकेश शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, वी.के. सबरवाल, देवेंद्र कुमार सिंघल, अवधेश कुमार सक्सेना, लखी प्रसाद, अनिल खेरा, मास्टर रामपाल सिंह, राकेश पवार

तथा अन्य कई समर्पित समाजसेवी।

इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि जब सेवा और समर्पण का भाव होता है, तो समाज स्वयं ऐसे कार्यों को सहयोग देने आगे आता है। रामलाल वृद्धाश्रम न केवल एक संस्था है, बल्कि यह संवेदनशील समाज का प्रतीक बन चुका है।