दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, आम आदमी पार्टी में 100 से ज्यादा कांग्रेस नेताएँ शामिल

दिल्ली: दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कांग्रेस के कई बड़े नेता शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष जरनैल सिंह ने करीब 100 कांग्रेस नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई है. आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत करते हुए आप विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर लोग लगातार पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
प्रदेश उपाध्यक्ष जरनैल सिंह ने ये भी कहा कि इन दिनों पूरे देश में बदलाव की लहर चल रही है. देश भर में बहुत से लोग आम आदमी पार्टी को पसंद कर रहे हैं और हमारे साथ आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह अगामी लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी दिल्ली में क्लीन स्वीप करेगी.
इन नेताओं ने थामा आप का दामन
आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने तिलक नगर विधानसभा से कांग्रेस उप जिला प्रधान कुलबीर सिंह , ब्लॉक प्रधान मनमोहन सिंह, ब्लॉक प्रधान जसबीर सिंह, मधु शर्मा (महिला सचिव), मीत जग्गी (यूथ सचिव), गुरदेव सिंह (यूथ कांग्रेस) और जसपाल कौर समेत कांग्रेस के सैकड़ो नेताओं को पार्टी में शामिल कराया.
इस मौके पर आम आदमी पार्टी की लोकसभा महिला विंग अध्यक्ष उषा अरोड़ा, तिलक नगर विधानसभा अध्यक्ष राजा छाबड़ा, विधानसभा सचिव अमरजीत सिंह सेठी, वार्ड प्रधान अमृत सिंह गोल्डी, वार्ड प्रधान राजिंदर कौर और हरजीत सिंह रिंकू मौजूद रहे.