ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे व्यस्त चौराहा हनुमान चौक पर अवैध कब्जा, करोडो रुपए है जमीन की कीमत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे व्यस्त चौराहा हनुमान चौक पर अवैध कब्जा, करोडो रुपए है जमीन की कीमत

सबसे व्यस्त चौराहे की ग्रीन बेल्ट पर बनाएं मैरिज होम और दुकान

Greater Noida:ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख के पास हनुमान चौराहे के चारों तरफ प्राधिकरण द्वारा सड़क की साइड किनारे ग्रीन बेल्ट के लिए छोड़ी गई जमीन पर कब्जा कर मार्केट, और मैरिज होम बना रखा है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में हुई कई जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता अथॉरिटी की पूर्व सीईओ रितु माहेश्वरी से भी मिल चुका है ।

शिकायतकर्ता राजेश्वर मावी ने बताया है की सेक्टर-2 गोलचक्कर बिसरख - पतवाड़ी गोलचक्कर हनुमान मंदिर के पास प्राधिकरण की ओर से एरिया को हरा-भरा बनाए रखने के लिए करीब 20 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट छोड़ी गई थी। जिसपर पतवाड़ी के रहने वाले जयवीर यादव ने अवैध मार्किट और बारात घर बनाके कब्जा लिया है और लाखों रुपए की वसूली कर रहा है

राजेश्वर मावी का आरोप है कि वह इस प्रकरण की करीब डेढ़ साल से शिकायत कर रहे है लेकिन प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत होने की वजह से इस पर कोई कारवाही नहीं होती उन्होंने बताया है की वे इस मामले को लेकर पूर्व सीईओ ऋतु महेश्वरी की जनसुनवाई मे भी कई बार शिकायत कर चुके है और दो बार एसीओ हिमांशू वर्मा से भी मिल चूके है लेकिन अभी तक कोई कार्यावाही नहीं हुई

शिकायतकर्ता का कहना है कि आज उन्होंने इस मामले को सीईओ से मुलाकात कर समझाया जिसके बाद सीईओ ने जाँच करने के बाद कार्यवाही करने का आदेश दिया है l उन्होंने कहा कि रोजाना सुबह और शाम यहां से कई हजार वाहन गुजरते हैं जिसकी वजह से यह चौराहा सबसे व्यस्त चौराहा है! जिस जमीन पर कब्जा है उस जमीन की कीमत करोड़ों रुपए में है शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे जमीन पर कब्जा हटाने के बाद माफिया से जमीन का किराया भी वसूला जाए क्योंकि वह इस जमीन को सालों से उपयोग कर रहा है l