किसान एकता संघ की बाल भारती पब्लिक स्कूल पर हुई महापंचायत
नोएडा : नोएडा किसान एकता संघ के सदस्यों ने राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह के नेतृत्व में सेक्टर 21 स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल पर स्कूल द्वारा आरटीई के तहत चयनित बच्चों के दाखिले ना लेने के विरोध में अभिभावकों के साथ स्कूल पर महापंचायत की और नगर मजिस्ट्रेट को 10 मांगो का मांग पत्र सौंपा। नगर मजिस्ट्रेट ने पूरे नोएडा के चयनित बच्चों का 7 दिन में दाखिला करवाने का आश्वासन देकर पंचायत समाप्त करवाई |
प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने बताया की बाल भारती पब्लिक स्कूल के द्वारा इस वर्ष आरटीई के तहत स्कूल में 46 बच्चों का चयन हुआ था जिसमे केवल 3 बच्चों का ही र दाखिला स्कूल ने लिया । इस तरह पूरे जिले में विभाग के साथ मिलकर कुछ स्कूल धांधलेबाजी करते आ रहे हैं। पिछले दो वर्षो से सिर्फ 20-30 प्रतिशत चयनित बच्चों के दाखिले ही स्कूल ने लिए हैं जबकि बीएसए 80 प्रतिशत का गलत आंकड़ा शासन में भेजकर प्रदेश भर में वाहवाही लूटने का काम करती हैं।
यह शर्मनाक है और जिले को कलंकित करने का काम किया है। मीडिया प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया की कितना दुखद है विकलांग, ऑटो ड्राइवर, कुक जैसे अभिभावक पिछले छह माह से इन दोषी अधिकारियों और स्कूल के चक्कर काट रहे हैं। एडीएम के द्वारा मान्यता निरस्त की कार्यवाही की चेतावनी से भी स्कूल ने दाखिला लेने से इंकार कर दिया। ऐसे शिक्षा माफियाओं की मान्यता निरस्त होनी चाहिए । अगर एक सप्ताह में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो स्कूल पर अभिभावकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर बबली कसना, वंदना चौधरी, ललित अवाना, अर्जुन प्रजापति, कमल यादव, साधु मकवाना, बाबू प्रधान, तनवीर हसन, शशि अंबावाता, ओमवीर नागर, सतीश कनारसी, पप्पू प्रधान देवेंद्र अवाना, देवेंद्र गुर्जर, बलराज, सुमित अंबावता, पप्पे नागर, अरविंद सेक्रेटरी, डॉ जाफर, प्रमोद हूण, योगेश शर्मा, शिवम शर्मा, कैलाश शर्मा, सतीश पंडित, प्रिन्स पंडित, हर्ष पंडित, आदि मौजूद थे।