शिप्रा मॉल की पार्किंग में बच्ची पर चढ़ा दी कार
Delhi NCR: इंदिरापुरम के नॉर्थ इंडिया मॉल (शिप्रा मॉल) की पार्किंग में शनिवार देर शाम होंडा सिटी कार ने मासूम बच्ची को कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, आरोपी कार चालक ने बच्ची को हॉस्पिटल ले जाने से भी मना कर दिया। बच्ची के परिजन उसे बाइक से ही हॉस्पिटल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
वैशाली सेक्टर-3 निवासी विवेक पांडेय दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के पास एक पेट्रोल पंप के मैनेजर हैं। पत्नी गरिमा और साढ़े तीन साल की बेटी रिद्धी के साथ शनिवार को शिप्रा मॉल में आए थे। शाम करीब पौने सात बजे गेट नंबर-2 से घूमकर घर की तरफ लौट रहे थे। मॉल की पार्किंग में बैरियर के पास तेज रफ्तार से आई होंडा सिटी कार ने बच्ची को कुचल दिया। पहिये के नीचे आने से बच्ची लहूलुहान हो गई।
बच्ची के परिजनों का कहना है कि कार ड्राइवर से अनुरोध किया कि उसे अस्पताल पहुंचा दे, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। वे ड्राइवर के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। इसके बाद बच्ची के फैमिली वाले उसे बाइक से वैशाली के पारस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के चाचा अशोक दुबे ने कहा कि न तो ड्राइवर ने हेल्प की और न ही मॉल मैनेजमेंट ने सहयोग दिया। बच्ची को अस्पताल पहुंचने में काफी देरी हो हुई, इस वजह से उसको हमने खो दिया।
इस मामले में मॉल मैनेजमेंट और सिक्यॉरिटी टीम की लापरवाही भी सामने आई है। हादसे के बाद उन्होंने बच्ची को फर्स्ट ऐड दिलाने के अपने स्तर पर कोई प्रयास नहीं किए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कार ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कार भी जब्त कर ली गई है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी जितेंद्र दीखित ने बताया कि मामले में विनीत सेठी को गिरफ्तार किया गया है। वह रानी गार्डन दिल्ली का रहने वाला है और शिप्रा मॉल पर वैले ड्राइवर है। कार गाजियाबाद के अमरेंद्र नारायण सिंह की है। वह मॉल में मूवी देखने आए थे और पर्ची कटवाकर अपनी कार वैले ड्राइवर को देकर चले गए।