जेपी ग्रुप के आवासीय प्रोजेक्ट को पूरा करेगा YEIDA

जेपी ग्रुप के आवासीय प्रोजेक्ट को पूरा करेगा YEIDA

Greater Noida:जेपी समूह के विशेष विकसित क्षेत्र (एसडीजेड) की आवासीय परियोजनाओं को पूरा कराने के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर शासन से समिति का गठन कर दिया है। हालांकि अभी इसकी सूचना जारी होना अभी शेष है।


गठित समिति आवासीय परियोजना को पूरा कराने के लिए विकासकर्ता कंपनी का चयन करेगी। इसके लिए मई तक रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) निकाली जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को इस मामले में हुई सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने यीडा से परियोजना को पूरा कराने और ऋण दाताओं को राशि लौटाने की कार्ययोजना मांगी है।


इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दस मार्च को जेपी एसडीजेड मामले में फैसला देते हुए यीडा की भूखंड निरस्तीकरण की कार्रवाई को सही ठहराया था। एसडीजेड की आवासीय परियोजना को पूरा कराने के लिए शासन को चार सप्ताह में प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित करने के आदेश दिए थे।

यीडा सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि शासन ने समिति का गठन कर दिया है। इसकी सूचना जारी होने पर अधूरी आवासीय परियोजना को पूरा कराने के लिए विकासकर्ता कंपनी का चयन किया जाएगा।


अगली सुनवाई में यीडा सुप्रीम कोर्ट में काउंटर एफिडेविट दाखिल करेगा। सुप्रीम कोर्ट को समिति गठन और परियोजना पूरा कराने के लिए कंपनी चयन की कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी। बैंक ऋण की एनएआरसीएल को वापसी के लिए कार्ययोजना भी रखी जाएगी।


एसडीजेड में जेपी समूह की दस परियोजना हैं। इसमें कंट्री होम्स वन व टू, क्राउंस, ग्रीनक्रीस्ट होम्स, बोगनविलाज, विला एक्सपेंजा, स्पोर्ट्स विले, कासिया, कोवा व बुद्ध सर्किट स्टूडियो शामिल हैं। इनमें यूनिट बिक्री से कंपनी को 2433.41 करोड़ रुपये खरीदारों से मिलने थे।


कंपनी खरीदारों से 1900.78 रुपये ले चुकी है। खरीदारों से 532.64 करोड़ रुपये और मिलेगा। इसके अलावा 1872 यूनिट अभी बिना बिकी और 390 यूनिट अभी लांच होना शेष हैं। इससे 764.47 करोड़ रुपये प्राप्त होने का अनुमान है।


जेपी समूह की तीन परियोजना कासिया, कोव व बुद्ध सर्किट स्टूडियो में फ्लैट व अन्य में भूखंड हैं। इसकी संख्या 4600 है। ब्रिकी हुए फ्लैट व भूखंडों की संख्या तकरीबन बराबर है। करीब छह सौ एकड़ जमीन अभी बची हुई है।


एसडीजेड में स्पोर्ट्स फैसेलिटी के अलावा नान कोर एक्टिविटी शामिल
जेपी एसडीजेड को यीडा ने 1000 हे. का भूखंड आवंटित किया था। प्रीमियम व अन्य देय राशि का भुगतान न करने पर फरवरी 2020 में आवंटन रद कर दिया था। उस वक्त एसडीजेड की बकाया राशि 2448 करोड़ रुपये थी।


जेपी समूह ने एसडीजेड में अन्य बिल्डर कंपनियों को भी आवासीय परियोजना के लिए जमीन विक्रय की थी। नान कोर एक्टिविटी में ग्रुप हाउसिंग आवासीय, कामर्शियल, संस्थागत एजूकेशन, संस्थागत हेल्थ, संस्थागत सामुदायिक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कोर एक्टिविटी में स्पोर्ट्स फैसेलिटी शामिल हैं।


एसडीजेड में फार्मूला वन बुद्ध सर्किट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, स्पोर्ट्स एकेडमी, हेल्थ सेंटर हाकी स्टेडियम, फुटबाल स्टेडियम, टेनिस कोर्ट, मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम के अलावा ओपन थियेटर, बास्केट बाल, स्केटिंग आदि शामिल हैं। इसमें फार्मूला वन सर्किट विकसित हो चुका है।