नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान की तैयारी: इंडिगो के बाद अकासा एयर भी शुरू करेगी ऑपरेशन
Jewar: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर में तैयार हो रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस के बाद अब अकासा एयर भी उड़ान भरेगी। शुक्रवार को हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अकासा एयर के साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एमओयू हो गया है। अकासा एयर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह की फ्लाइट मुहैया कराएगी। कुछ महीने नायल (नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड) ने इंडिगो एयरलाइंस के साथ करार किया था। इसके बाद से कई कंपनियों के साथ और बातचीत चल रही था। इसी क्रम में शुक्रवार को अकासा एयर के साथ नायल ने करार किया है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफ श्रेलमैन ने एनआईए का हिस्सा बनने के लिए अकासा एयर का स्वागत है। यह साझेदारी दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश और विदेश में भी हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे हम देशभर के प्रमुख महानगरों के साथ-साथ टियर-2 टियर-3 शहरों को आपस में जोड़ने के लिए और बेहतर काम कर सकते हैं।
अकासा एयर के संस्थापक व सीईओ विनय दूबे ने इस दौरान कहा कि देश एक अंतरराष्ट्रीय विमानन केंद्र बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश से एयर कनेक्टिविटी को और मजबूत करने में यह करार सफल साबित होगा। नोएडा एयरपोर्ट क निर्माण योगी आदित्यनाथ सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है।
जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट से अक्टूबर 2024 में कॉमर्शियल फ्लाइट शुरु हो जाएगी। फरवरी के अंतिम सप्ताह में एयरपोर्ट का ट्रायल शुरू हो जाएगा, जो करीब 6-8 महीने तक चलेगा। एटीसी टावर को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया गया है। रनवे भी तैयार है। एटीसी टावर व रनवे में उपकरण लगाने का काम इस समय तेजी से चल रहा है।