कड़कड़ाती ठंड से बेसहारों को मिलेगी निजात! नोएडा प्राधिकरण ने बनाए रैन बसेरा
Noida: दो दिनों से शुरू कड़ाके की ठंड तथा शीतलहरी के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण ने भी कमर कस ली है। बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कई स्थानों पर रैन बसेरा बना दिये हैं। इन रैन बसेरों में सुरक्षा के अलावा स्वच्छता, पेय जल, बिस्तर, कम्बल आदि सभी आवश्यक सुविधाएं भी मौजूद हैं। वहीं अलाव की भी व्यवस्था की गई है।
नोएडा प्राधिकरण ने वर्क सर्किल-2, 3, 4, 5, 6, 9 तथा 10 क्षेत्र में 7 स्थानों पर रैन बसेरा बनाये हैं। इन रैन बसेरों की कुल क्षमता 270 लोगों के ठहरने की है। नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल ने बताया कि, सेक्टर-21ए स्टेडियम, सेक्टर-135 बारातघर, मामूरा बारातघर, कोंडली बारातघर, सेक्टर-62 बारात घर, बरौला बारात घर तथा ग्राम सोरखा के पंचायत घर में रैन बसेरा बनाये गये हैं। इन सभी रैन बसेरों को गद्दे, कम्बल, पानी, शौचालय, केयरटेकर के अलावा स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा गया है।