अब ग्रेनो में भी खुलेगा पीएफ कार्यालय, मिलेगा लाखों लोगों को लाभ

अब ग्रेनो में भी खुलेगा पीएफ कार्यालय, मिलेगा लाखों लोगों को लाभ

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पीएफ कार्यालय खुलेगा। इससे पांच लाख से अधिक पीएफ धारकों को लाभ मिलेगा। इसके लिए हाल ही में तीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जारी वर्ष के अंत तक नया कार्यालय खुल जाएगा। तब तक तीनों अधिकारी ग्रेनो के पीएफ धारकों से जुड़ा काम नोएडा से संभालेंगे।

अहम है कि जिले में पीएफ धारक की संख्या करीब 15 लाख है। इसमें से करीब पांच लाख खाते ग्रेटर नोएडा के हैं। ग्रेनो कार्यालय के लिए क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, सहायक आयुक्त, क्षेत्रीय आयुक्त ग्रेड-दो के पद के लिए नियुक्ति की गई है। वहां कार्यालय खुल जाने के बाद लोगों को नोएडा नहीं आना पड़ेगा। भविष्य निधि संगठन की ओर से ग्रेनो प्राधिकरण की इमारत में कार्यालय खोलने के लिए जगह चिह्नित की गई है। 

यह प्रस्ताव संगठन ने मुख्यालय भेजा है। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री की ओर से ग्रेनो में कार्यालय के लिए दिशानिर्देश जारी हो चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक ग्रेनो में जारी वर्ष के अंत तक कार्यालय खुलने के आसार हैं। जब तक ग्रेटर नोएडा में पीएफ आफिस बन नहीं जाता तब तक नोएडा आफिस में ही ग्रेनो के लिए नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी बैठेंगे और वहीं से काम से देखेंगे। मंत्री स्तर पर दिशा निर्देश भी जारी किया जा चुका है।