विश्व पर्यावरण दिवस पर नोएडा वासियों ने लगाई दौड़
Greater Noida: विश्व पर्यावरण दिवस पर आज सुबह नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा स्टेडियम में स्वच्छ मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मिनी मैराथन के जरिए नोएडावासियों को स्वच्छ रखने तथा पौधारोपण व जल संचयन को लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने हरी झंडी देकर स्वच्छता, मिनी मैराथन को रवाना किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों तथा सफाईकर्मियों को सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया।
इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के अलावा जनस्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल, वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल, आर.के. शर्मा, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन, डीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह तथा कई आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 5 जून की शाम को सेक्टर-50 स्थित कम्युनिटी सेंटर एंड कल्चरल क्लब से पर्यावर्तन कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें 100 से अधिक बच्चों की पेंटिंग प्रदर्शित की जाएगी। गुरूकुल के बच्चों द्वारा पर्यावरण से संबंधित श्लोक व गायन किया जाएगा। इसके अलावा नृत्य तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा जल संरक्षण पर संगोष्ठी होगी। Noida News