115 करोड़ की जमीन खाली कराई गई, इन्वेस्टमेंट से पहले सावधान

Greater Noida: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को एक बार फिर नोएडा के डूब क्षेत्र में योगी का बुलडोजर गरजा। नोएडा में अवैध निर्माण को लेकर नोएडा अथॉरिटी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोरखा गांव के डूब क्षेत्र में करीब 300 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने 7 बल्डोजर और 8 डंपरों की मदद से करीब 115 करोड़ रुपये कीमत की 110 बीघा जमीन खाली कराई।
डूब एरिया में यहां अवैध कॉलोनी काटकर कई लोगों को प्लॉट बेचे गए हैं। कई लोगों ने तो निर्माण शुरू कर दीवारें खड़ी कर ली थीं। करीब पांच घंटे चली कार्रवाई के बाद प्रशासन की टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराया। सोरखा गांव के डूब क्षेत्र में हो रहे जमीन को अवैध निर्माण से मुक्त कराने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जिला प्रशासन, नोएडा अथॉरिटी और पुलिस बल पहुंची। करीब पांच घंटे की कार्रवाई के बाद करीब 300 अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से करीब 110 बीघा जमीन को अवैध निर्माण मुक्त कराया।
नोएडा अथॉरिटी के वर्क सर्किल-6 के वरिष्ट प्रबंधक केवी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के सोरखा गांव में डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर क्षेत्र के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी ने पहले निरीक्षण किया। इसके बाद आज यानी मंगलवार को 250 से ज्यादा कर्मचारी, भारी पुलिस बल और सात से आठ जेसीबी के मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। डूब क्षेत्र की जमीन पर अवैध रूप से पक्के मकान तक बनाये हुए थे। इसको ध्वस्त करने के समय कुछ लोगों ने हल्का विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस की बल की मौजूदगी में वे कुछ नहीं कर सके।
अधिकारी ने आगे बताया कि जिला प्रशासन एसडीएम दादरी, पुलिस विभाग एवं नोएडा विकास प्राधिकरण वर्क सर्किल-6 और भूलेख विभाग की टीम द्वारा ग्राम सोरखा (डूब क्षेत्र) खसरा संख्या-461, 463, 467, 469, 483, 477, 478, 470 और 471 की भूमि से लगभग क्षेत्रफल 10 हेक्टेयर ध्वस्तीकरण कर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने इस अभियान के बाद मीडिया से बातचीत में जनता को अगाह करते हुए कहा कि डूब क्षेत्र और अथॉरिटी की तरफ से अधिसूचित जमीन पर भूमाफिया सक्रिय होकर भोले-भाले लोगों को जमीन बेचने के नाम पर लूट रहे थे। डूब क्षेत्र में निर्माण नहीं हो सकता है। सीईओ ने डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के साथ फार्म हाउस के कारोबार में शामिल भूमाफिया के चंगुल में न फंसने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसे अनिधकृत और अवैध प्लॉटिंग, कॉलोनाइजेशन में शामिल भूमाफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।