नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने के लिए किया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के गौतबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को शाहबेरी गांव में मार्ग का चौड़ीकरण और आरसीसी ड्रेन का निर्माण कार्य कराने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से रविवार से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी गांव में मार्ग का चौड़ीकरण एवं आरसीसी ड्रेन का निर्माण कार्य कराया जाना है। निर्माण कार्य होने के कारण शाहबेरी गांव से क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद की ओर जाने वाले और एनएच-24 व एबीईएस कॉलेज गाजियाबाद से शाहबेरी होकर इटेहडा और किसान चौक की ओर जाने वाले यातायात का डायवर्जन किया जायेगा। आमजन असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। डीसीपी ट्रैफिक ने आगे बताया कि यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा।
1. एनएच-24, एबीईएस कॉलेज, क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद से शाहबेरी होकर इटेहडा गोलचक्कर और किसान चौक की ओर जाने वाला यातायात तिगरी गोलचक्कर से गौर सिटी-2 होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
2. सूरजपुर, बिसरख, तिलपता, एक-मूर्ति गोलचक्कर से शाहबेरी होकर गाजियाबाद, एनएच-24 की ओर जाने वाला यातायात चार मूर्ति और किसान चौक से यू-टर्न कर तिगरी गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
3. फेस-2, सोरखा, पर्थला से शाहबेरी होकर गाजियाबाद और एनएच-24 की ओर जाने वाला यातायात पर्थला गोलचक्कर से गढी गोलचक्कर, छिजारसी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
4. सेक्टर-52, 71 से शाहबेरी होकर गाजियाबाद और एनएच-24 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-71 से सेक्टर-61, सेक्टर-60 अण्डरपास, सेक्टर-62 होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर - 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।