नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का होगा सौंदर्यीकरण, निजी एजेंसी करेगी देखरेख

Noida: नोएडा-गे्रटर नोएडा के सौंदर्यीकरण से लेकर देखरेख में जल्द ही एकरूपता दिखेगी। नोएडा प्राधिकरण ने पूरे एक्सप्रेस-वे की देखरेख का काम उद्यान विभाग से हटा लिया है। अब इसे टेंडर कर निजी एजेंसी को सौंपा जाएगा। एजेंसी का काम फूल वाले पौधे लगाने, क्यारी बनाने के साथ पहले से मौजूद हरियाली की देखरेख का भी होगा। यह काम एक साल के लिए एजेंसी को दिया जाएगा। अगर कहीं पर कोई कमी मिलती है तो एजेंसी की जिम्मेदारी भी तय होगी। अभी तक एक्सप्रेस-वे का सौंदर्यीकरण व देखरेख का काम उद्यान विभाग के खंड के हिसाब से अलग-अलग टुकड़ों में बंटा हुआ था। पिछले दिनों प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने निरीक्षण किया था। इसके बाद बदलाव का फैसला लिया गया।
पिछले दिनों नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर उद्यान से जुड़े काम के टेंडर में गड़बड़ी भी सामने आई थी। एक ही काम की दो फाइलें तैयार कर नोएडा प्राधिकरण से दोहरा भुगतान कराने को तैयारी थी। प्राथमिक स्तर पर दोनों फाइलें पकड़ी गई थीं। इसके बाद उद्यान विभाग के उपनिदेशक व अन्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भी प्राधिकरण से भेजा गया था। यह कारण भी पूरे एक्सप्रेस-वे का काम एक एजेंसी को सौंपने के पीछे माना जा रहा है। डॉ लोकेश एम, सीईओ, नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को हरियाली से सजाया जाएगा। सजावट से जुड़े जो काम होंगे वह बरकरार रहे इसके लिए यह जिम्मा एजेंसी को दिया जाएगा।
जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने वाले दिनों में चालू होने जा रहा है। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे के किनारे के सेक्टरों से लेकर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर हैं। वहीं दिल्ली से आगरा, लखनऊ, ग्रेटर नोएडा जाने वालों के लिए यह प्रमुख रास्ता भी है। ऐसे में दिल्ली के बॉर्डर से लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक शहर की आकर्षक छवि बने, इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। लोग चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी व कालिंदी कुंज के जरिए नोएडा में प्रवेश करते हैं और एक्सप्रेसवे के जरिए गंतव्य की ओर जाते हैं। इसको देखते हुए बॉर्डर से लेकर एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट तक शहर को सजाया जाएगा। सेंट्रल वर्ज पर मौजूद हरियाली को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर प्रस्ताव तैयार करवा लिया है। जल्द जारी कर एजेंसी का चयन होगा।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया, एक्सप्रेस-वे पर क्रैश बैरियर से लेकर मरम्मत, डिवाइडर पेंटिंग, देखरेख के जो काम करवाए जाने हैं उनके लिए सिविल विभाग भी एक एजेंसी चुनेगा। सिविल की तरफ से कराए जाने वाले काम के लिए प्राधिकरण ने सर्वे भी किया है। इसका प्रजेंटेशन सोमवार को सीईओ के सामने हुआ। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जल्द ही इस काम के लिए भी एजेंसी का चुनाव कर लिया जाएगा।