नोएडा एयरपोर्ट ने बनाए कई रिकॉर्ड, जनिए नींव पड़ने से लेकर फ्लाइट लैंडिंग तक कब क्या हुआ

नोएडा एयरपोर्ट ने बनाए कई रिकॉर्ड, जनिए नींव पड़ने से लेकर फ्लाइट लैंडिंग तक कब क्या हुआ

Greater Noida: जेवर में तैयार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ट्रायल कई मायनों में ऐतिहासिक है। इस एयरपोर्ट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। निर्माण शुरू होने के बाद मात्र तीन साल, दो महीने और 11 दिन में इस एयरपोर्ट का ट्रायल शुरू हो गया है। इतने रिकॉर्ड समय में आज तक देश में किसी भी एयरपोर्ट का ट्रायल शुरू नहीं हुआ है। ज्यादातर एयरपोर्ट अपनी निर्धारित डेडलाइन से कई-कई साल की देरी से होते आए हैं, लेकिन इतने कम समय में आज तक न तो किसी एयरपोर्ट का ट्रायल शुरू हो पाया और न कमर्शियल संचालन की डेट आई।

यहां अप्रैल 2025 से फ्लाइट संचालन की तैयारी है। माना जा रहा है कि इसी डेडलाइन पर इसका संचालन शुरू हो जाएगा। बता दें कि पहले संचालन की तारीख अक्टूबर 2024 थी। पहली डेडलाइन मिस होने के बाद भी रिकॉर्ड समय में इस एयरपोर्ट का ट्रायल शुरू हो गया है।

जेवर में तैयार हो रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रस्ताव जमीन पर उतरने में 23 साल का समय लग गया है। 23 साल पहले 2001 में इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन अलग-अलग पार्टी की सरकारों की रस्साकसी में इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव सैद्धांतिक मंजूरी तक नहीं पहुंच पाया।

कब क्या हुआ

2001 में तत्कालीन सीएम राजनाथ सिंह के कार्यकाल में इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार हुआ था।

2004 में यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने इस प्रोजेक्ट को आगरा ले जाने की इच्छा जताई थी।

2010 में सीएम रहीं मायावती ने रक्षा मंत्रालय से इसका क्लीरियंस लिया।

2015 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी को जमीन खरीदने के लिए 5000 करोड़ रुपये जारी किए थे।

2017 में हवाई अड्डे के लिए निर्माण साइट की अनुमति मिली साथ ही गृह मंत्रालय द्वारा इमीग्रेशन एनओसी दी गई।

2018 में नागर विमानन मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान ग्रेटर नोएडा के उदघाटन समारोह में एयरपोर्ट के शिलान्यास की घोषणा की।

2019 में ही एयरपोर्ट की प्रस्तावित साइट पर जमीन पर कब्जा लेना शुरू किया।

2020 मे ज्यूरिख कंपनी के साथ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए करार किया गया।

25 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया।

9 दिसंबर 2024 को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर विमान की सफल लैडिंग हो गई। इसके बाद अप्रैल 2025 में इसके संचालन की तैयारी है।

कितना काम हुआ पूरा

1334 हेक्टेयर में पूरा हो रहा प्रथम चरण

4150 मीटर तक के कुल छह रनवे बनेंगे

12 लाख यात्री हर साल प्रथम चरण में सफर कर सकेंगे

70 लाख यात्री सफर कर सकेंगे एयरपोर्ट का काम पूरा होने के बाद

01 लाख वर्गमीटर में टर्मिनल बिल्डिंग बन रहा, दो अन्य टर्मिनल पांच लाख वर्गमीटर में बनेंगे

28 स्टैंड बनेंगे विमानों को खड़ा करने के लिए

186 स्टैंड हो जाएंगे पूरा काम होने के बाद

10056 करोड़ रुपये खर्च होंगे पहले फेज के निर्माण में

इतना काम हो चुका है पूरा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एटीसी टावर बनकर तैयार है

3.9 किमी रनवे पूरी तरह तैयार है जिसपर सोमवार को सफल लैंडिंग ओरल टेकऑफ हुआ

टर्मिनल बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है। इसमें इस समय छत की फिनिशिंग का काम चल रहा है।